अतिवृष्टि का मुआवजा तत्काल न मिला तो पालकमंत्री को विस क्षेत्र में नो एंट्री

If the compensation for excessive rainfall is not received immediately,will have no entry in area
अतिवृष्टि का मुआवजा तत्काल न मिला तो पालकमंत्री को विस क्षेत्र में नो एंट्री
चेतावनी अतिवृष्टि का मुआवजा तत्काल न मिला तो पालकमंत्री को विस क्षेत्र में नो एंट्री

डिजिटल डेस्क, पोंभुर्णा (चंद्रपुर).  जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के विधानसभा क्षेत्र पोंभुर्णा तहसील के वेलवा माल, वेलवा चक, सेल्लूर नागरेड्डी, सेल्लूर चक इन गावों के समीप से उमा नदी बहती है। गांव के आसपास नाले तथा तालाब है। इस वर्ष निरंतर अतिवृष्टि से यहां के किसानों के खेतों की फसलों का बड़ा नुकसान हुआ है। लेकिन यहां के राजस्व प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी तहसीलदार, मंडल अधिकारी, पटवारी, कृषि सहायक की अनदेखी से सरकार द्वारा घोषित खेत फसलों के मुआवजे से गांव के किसान वंचित हंै, जिसके चलते मंगलवार से तहसील कार्यालय पर आंदोलन शुरू किया गया। हालांकि पालकमंत्री मुनगंटीवार का पोंभुर्णा तहसील विधानसभा क्षेत्र है, बावजूद यहां के किसानों की ओर ध्यान नहीं दिया है। अतिवृष्टि से खेत फसलों का नुकसान हाेने के बावजूद किसानों को मदद नहीं दी गई, जिससे किसानों पर अनशन करने की नौबत आ गयी है। यदि तत्काल संज्ञान नहीं लिया गया तो, पालकमंत्री को विधानसभा क्षेत्र के पोंभुर्णा तहसील में प्रवेश नहीं करने देने का निर्णय किसानों ने लिया है। 

Created On :   28 Dec 2022 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story