बेटी नहीं चाहिए थी तो सास और पति ने जबरन करा दिया गर्भपात

If the daughter was not wanted, then the mother-in-law and the husband forcibly got the abortion done
बेटी नहीं चाहिए थी तो सास और पति ने जबरन करा दिया गर्भपात
परली बेटी नहीं चाहिए थी तो सास और पति ने जबरन करा दिया गर्भपात

डिजिटल डेस्क, बीड़। एक तरफ सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा लगा रही है, वहीं दूसरी ओर परली में एक शर्मसार करने वाला मामला मुहिम को पलीता लगाता दिखाई दिया। जहां एक महिला का जबरदस्ती गर्भपात करवा दिया गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरु कर दी।

Wide support for abortion law reform in Finland – EURACTIV.com

पुलिस ने इस को गंभीरता से लेते हुए पति-सास के अलावा डॉक्टर सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार पीड़ित शादीशुदा है, उसकी उम्र 22 साल है और शिवाजी नगर में रहती है, उसकी पहले एक बेटी है। दूसरी बार गर्भवती हुई तो परिवार वालों ने कहा कि उन्हें बेटा चाहिए, इसलिए पीड़ित महिला के पती नारायण और सास छाया ने डॉक्टर को ज्यादा पैसे देने का देकर घर बुलाया। महिला की सोनाग्राफी कराई, तो पता चला कि उसके गर्भ में बेटी है। 

खुशी के आंसू! समर्थकों के सामने भावुक होकर रोने लग गईं कांग्रेस की महिला  नेता, फिर... | Tears of happiness! Congress women leaders started crying in  front of supporters, then... | खुशी

इसके बाद ससुरालवालों ने महिला को प्रताड़ित करना शुरु कर दिया गया। डॉक्टर से जबरदस्ती गर्भपात करवाया गया। पीड़ित सरस्वती नारायण वाघमोडे की शिकायत पर उसके पति नारायण वाघमोडे, सास छाया वाघमोडे, डाॉक्टर स्वामी प्रकाश कावले के खिलाफ परली के संभाजी नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया। मामले की जांच पुलिस कर रही है ।

Created On :   26 July 2022 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story