- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- रेलवे की जगह खाली न की तो जबरन हटाए...
रेलवे की जगह खाली न की तो जबरन हटाए जाएंगे दुकान और मकान

डिजिटल डेस्क, माजरी। रेलवे साइडिंग के पास वर्षों से रहने वाले लोगों को हटाने के लिए नोटिस दिया गया हैै। कार्रवाई की तलवार लटकी नजर आने से लोग काफी परेशान हैं। इन रेलवे परिसर में रहने वाले लोगों और दुकानदारों की परेशानियां बढ़ गई हैं। पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार, सांसद बालू धानोरकर, पूर्व वित्तमंत्री विधायक सुधीर मुनगंटीवार, विधायक प्रतिभा धानोरकर, जिलाधिकारी ने बैठकेें लेकर रेलवे प्रशासन को चेतावनी देने के बावजूद मध्य रेलवे के लेटर हेड पर पद्मनाभ झा, जो दक्षिण के मण्डल इंजीनियर नागपुर तथा सम्पदा अधिकारी है, उन्होंने ने फिर और 17 लोगों को नोटिस जारी कर कहा कि, आदेश प्राप्ति से 7 दिन के अंदर रेल भूमि पर जिस पर आपके द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया है, उसे खाली करने के लिए निर्देशित किया जाता है। 14 मई को राज्य प्रशासन के मदद से रेल भूमि को खाली करने का निर्णय लिया गया है। उक्त समयावधि में रेल भूमि खाली कर दे अन्यथा 14 को राज्य प्रशासन की मदद से जबरन खाली करने की चेतावनी दी है।
ज्ञात हो कि, विगत दिनों सैकड़ों लोगों को रेलवे ने नोटिस दिए जाने के बाद पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार ने रेलवे प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि माजरी में मकान या दुकान गिराई गई तो रेलवे के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बता दंे कि, सैकड़ों परिवार वेकोलि माजरी क्षेत्र में रेलवे पटरी के दोनों किनारों पर 50 वर्षों से रह रहे हैं। पूर्व में रेलवे ने सभी सैकड़ों परिवारों को नोटिस जारी किया था, जिसमें आम्बेडकर वार्ड, तेलुगु दफाई, एलसीएच , झेंडा दफाई, सिद्धार्थ वार्ड के निवासियों और दुकानदार को नोटिस दिया गया था। अब फिर रेलवे ने 17 लोगों को नोटिस दिए हैं। कहा जा रहा है कि, माजरी में रेलवे द्वारा पुलिस का सहारा लेकर लोगों का घर गिराने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन अगर एक घर भी गिरा तो यहां की जनता आक्रामक भूमिका ले सकती है और कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है। रेलवे के इस कदम उठाने से सम्पूर्ण राजनीतिक, सामाजिक तथा गांववाले एकजुट होकर बैठक कर रहे हंै। वहीं माजरी संघर्ष समिति ने शांति बनाये रखने की अपील करते हुए तत्काल रेल मंत्री के साथ बैठक करने के प्रयास कर रही है। यह सारा षडयंत्र परदे के पीछे रहकर वेकोलि रेलवे का सहारा लेकर कर लोगों के घर और दुकान तबाह करने का प्रयास करने का आरोप नागरिकों ने लगाया है।
Created On :   10 May 2022 5:06 PM IST