यदि कड़वा हो लौकी का जूस तो नहीं करें सेवन, महिला ने गवाई जान

डिजिटल डेस्क, पुणे। लौकी का जूस पीने से एक महिला की मौत हो गईं। महिला की उम्र 41 साल बताई जा रही है। खबर है कि 12 जून की सुबह करीब 5 किलोमीटर चलने के बाद महिला ने बोतल में रखा लौकी का जूस पी लिया था। जूस पीने के के कुछ ही देर बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी। उसे उलटियां और दस्त की तकलीफ होने लगी। तत्काल अस्पताल भर्ती किया गया। जहां उसकी हालत और गंभीर हो गई। डॉक्टरों ने उसे वेंटिलेटर पर रखा, इलाज चला, लेकिन 16 जून को महिला ने दम तोड़ दिया। परिजन के मुताबिक महिला को किसी प्रकार की बीमारी नहीं थीं।
इस बात का रखें ध्यान
यदि जूस का स्वाद कड़वा हो गया है, तो उसके सेवन से बचें। लौकी के कड़वे जूस में कुछ जहरीले तत्व पनप सकते हैं, जो सेहत पर बुरा असर डालते हैं। गौरतलब है कि साल 2011 में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की एक कमिटी ने अपनी रिपोर्ट की थी। जिसके बाद लोगों से अपील की गई थी कि वह ऐसे लौकी के जूस का सेवन ना करें, जो कि स्वाद में कड़वा हो। कमेटी ने कहा था कि ऐसा जूस पीने से जान खतरे में पड़ सकती है।
Created On :   21 Jun 2018 9:30 PM IST