नर्सरी से केजी 2 की अनुमति नहीं, मुश्किल में दो सौ छात्र और अभिभावक

डिजिटल डेस्क, मूर्तिजापुर. नगर पालिका की ऐसी तीन शालाएं है जहां पर अभी तक नर्सरी से केजी 2 तक की पढ़ाई की अनुमति नहीं मिली है। जिससे तकरीबन 200 छात्रों को वंचित रहना पड़ रहा है। इस समस्या से अभिभावक मुश्किल में आ गए है। क्या नगर पालिका प्रशासन इस गंभीर विषय का संज्ञान लेगा, ऐसा सवाल उपस्थित किया जा रहा है।
मूर्तिजापूर नगरपरिषद की ३ शालाओं में नर्सरी, केजी-१, केजी-२ के छात्र शिक्षा लेते हैं। इन में सभी छात्र गरीब जरूरतमंद परिवार से आते हैं। उनके पास निजी शालाओं में महंगी फिस भरने के लिए पैसे नहीं है। ऐसे छात्रों के लिए नगर पालिका यह 3 शालाएं सबसे बड़ा आधार है। लेकिन नगर पालिका का शिक्षा विभाग इस ओर अनदेखी कर रहा है, ऐसा आरोप लगाया जा रहा है। इस बारे में जिलाधिकारी समेत एसडीओ, नप मुख्याधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया है। इस ज्ञापन में कहा गया है कि नप की 3 शालाओं में नर्सरी, केजी-१, केजी-२ के छात्र पढ़ते है। छात्रों के पालक गरीब है। वह निजी शाला की महंगी फिस नहीं भर सकते हैं। लेकिन नगर पालिका के शिक्षा विभाग की अनदेखी के कारण अभी तक नर्सरी, केजी-१, केजी-२ की अनुमति नहीं दी गई है। जिससे गरीब व जरूरतमंद अभिभावकों मुश्किल में पड़ गए है। अगर छात्र नगर पालिका के शाला में शिक्षा लेते हैं तो इस शाला में छात्रों की पट संख्या भी बढ़ जाएगी। किंतू इस ओर अनदेखी करते हुए अभी तक नर्सरी, केजी-१, केजी-२ की पढ़ाई की अनुमति नहीं दी गई है। जिससे गरीबों के बच्चों को नर्सरी, केजी-१, केजी-२ की शिक्षा से वंचित रहना पड़ रहा है।
जल्द से जल्द अनुमति दी जाए
मूर्तिजापुर की नप शाला में नर्सरी, केजी-१, केजी-२ की अनुमति दी जाए ऐसी मांग जिल्हाधिकारी, उपविभागीय अधिकारी मूर्तिजापूर , मुख्याधिकारी न. पा मूर्तिजापूर को सौंपे ज्ञापन के जरिए पूर्व नपा अध्यक्ष द्वारका दुबे, रायुकॉ शहर अध्यक्ष शुभम मोहोड़, समाजसेवक कैलास महाजन, बलीराम खड़से आदि ने की है।
Created On :   1 July 2022 6:18 PM IST