अवैध कोयला खनन... बंद खदान में गैस रिसाव, दो की मौत

- अवैध खनन के लिए बंद खदान में बनाई थी सुरंग, कोयला निकालने घुसे थे युवक, दम घुटने से मौत, खदान से शव बाहर निकालने दिनभ अवैध कोयला खनन... बंद खदान में गैस रिसाव, दो की मौत

 डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। पेंच क्षेत्र की हर्रई बंद भूूमिगत कोयला खदान की सुरंग में गैस रिसाव से दो लोगों की मौत हो गई। तस्करों ने अवैध कोयला निकालने खदान में सुरंग कर रखी है। सोमवार को कोयला निकालने मृतक इसी सुरंग के जरिए खदान के भीतर घुसे थे। इसके बाद वे वापस नहीं लौटे। मंगलवार को मृतकों के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वेकोलि अधिकारी और रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर पुलिस ने पूरे दिन की मशक्कत के बाद शवों को खदान से बाहर निकाला।  
पुलिस ने बताया कि 55 वर्षीय विक्रम पिता सुमर सिंह धुर्वे और 35 वर्षीय राजेश पिता तेजीलाल कुमरे सोमवार को अलग-अलग समय पर कोयला निकालने बंद खदान में घुसे थे। राजेश जब घर नहीं लौटा तो उसके भाई कमलेश ने सुरंग के भीतर जाकर देखा, तो उसे दो शव दिखाई दिए। कमलेश ने परिजनों को सूचना दी। मंगलवार को मृतकों के परिजनों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। मंगलवार सुबह से वेकोलि, पुलिस की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन खदान में गैस रिसाव होने की वजह से रेस्क्यू में काफी दिक्कतें सामने आ रही थी। काफी मशक्कत के बाद देर शाम टीम शवों को बाहर निकाल पाई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
60 फीट में जहरीली गैस ने ली जान-
सिंडीकेट बनाकर कुछ तस्करों द्वारा खदान से अवैध कोयला निकाला जाता है। अक्सर लोग जान जोखिम में डालकर इन खदानों में उतर जाते है। सोमवार को विक्रम और राजेश सुरंग के जरिए बंद खदान की लगभग 60 फीट गहराई में उतरे थे। बताया जा रहा है कि खदान में कार्बन मोनो ऑक्साइड के संपर्क में आने से युवकों की मौत हुई है।
रेस्क्यू टीम को करनी पड़ी मशक्कत-
खदान में दो लोगों की मौत की सूचना के बाद डीएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। खदान में जहरीली गैस फैलने की वजह से रेस्क्यू टीम को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह से शुरू हुआ रेस्क्यू शाम लगभग पांच बजे तक चला। शाम को दोनों शवों को बाहर निकाला गया।

Created On :   19 July 2022 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story