सैकड़ों ब्रास मुरम का अवैध उत्खनन, राजस्व विभाग को लग रहा चूना
डिजिटल डेस्क, बीड। जिले में उत्खनन धड़ल्ले से जारी है। माजलगांव, धारूर, वडवणी, परली, अंबाजोगाई, केज, सिरसाला, गेवराई,
जिले में सप्लायरों द्वारा आसानी से उपलब्ध कराने वाली मुरूम शासकीय जमीनों में खुलेआम हो रहे अवैध उत्खनन से मिल रही है। बीते कई दशकों से अवैध उत्खनन के चलते सैकड़ों एकड़ शासकीय जमीन मुरूम खदान के रूप में तब्दील हो चुकी है। दशकों से एक के बाद एक सभी विभागीय अधिकारी आंख मूंदकर बैठे हैं, आरोप है कि अवैध उत्खननकर्ताओं को शह मिल रही है, जिससे बेखौफ उत्खनन हो रहा है, लोगों का आरोप है कि जिस पर लगाम लगाने में जिला प्रशासन भी पूरी तरह से फेल साबित हो गया।अवैध मुरूम उत्खनन करनेवाले वाले माफीया पर कार्रवाई की मांग हो रही है।
Created On :   31 March 2023 5:06 PM IST