सैकड़ों ब्रास मुरम का अवैध उत्खनन, राजस्व विभाग को लग रहा चूना

Illegal excavation of hundreds of Brass Muram, revenue department is feeling lime
सैकड़ों ब्रास मुरम का अवैध उत्खनन, राजस्व विभाग को लग रहा चूना
बीड़ सैकड़ों ब्रास मुरम का अवैध उत्खनन, राजस्व विभाग को लग रहा चूना

डिजिटल डेस्क, बीड। जिले में उत्खनन धड़ल्ले से जारी है। माजलगांव, धारूर, वडवणी, परली, अंबाजोगाई, केज, सिरसाला, गेवराई, आष्टी सहित जैसी तहसीलों में दिन रात अवैध मुरुम का उत्खनन चल रहा है। इसपर राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की अनदेखी नजर आ रही है। जिले में मुरूम का अवैध रूप से उत्खनन इतना बड़ा रैकेट है कि आमजनों को इसके बारे में जानकारी ही नहीं है। प्रतिदिन जिले के शासकीय तथा निजी कार्यों के लिए मुरूम की आवश्यकता होती है। बिल्डिंग निर्माण में कॉलम के अंदर बेस को भरने, सड़क निर्माण में बेस के लिए सर्वाधिक आवश्यक मुरूम की जरूरत होती है।

जिले में सप्लायरों द्वारा आसानी से उपलब्ध कराने वाली मुरूम शासकीय जमीनों में खुलेआम हो रहे अवैध उत्खनन से मिल रही है। बीते कई दशकों से अवैध उत्खनन के चलते सैकड़ों एकड़ शासकीय जमीन मुरूम खदान के रूप में तब्दील हो चुकी है। दशकों से एक के बाद एक सभी विभागीय अधिकारी आंख मूंदकर बैठे हैं, आरोप है कि अवैध उत्खननकर्ताओं को शह मिल रही है, जिससे बेखौफ उत्खनन हो रहा है, लोगों का आरोप है कि जिस पर लगाम लगाने में जिला प्रशासन भी पूरी तरह से फेल साबित हो गया।अवैध मुरूम उत्खनन करनेवाले वाले माफीया पर कार्रवाई की मांग हो रही है।

Created On :   31 March 2023 11:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story