राज्य आबकारी विभाग ने नाली में बहायी अवैध शराब

illegal liquor caught in civil line area nagpur
राज्य आबकारी विभाग ने नाली में बहायी अवैध शराब
राज्य आबकारी विभाग ने नाली में बहायी अवैध शराब

डिजिटल डेस्क,गोंदिया. राज्य आबकारी विभाग के शहर शाखा द्वारा जब्त की गई अवैध महुआ व देशी शराब को उचित स्थान पर नष्ट न कर 1 जुलाई की दोपहर सिविल लाइन पुराना आरटीओ कार्यालय के पास स्थित नालियों में बहाया गया। जिसके चलते निवासी क्षेत्र के नागरिकों को दुर्गंध से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

राज्य आबकारी विभाग के गोंदिया शहर निरीक्षक कार्यालय द्वारा वर्ष 2008 से वर्ष 2016 तक जब्त की गई अवैध महुआ शराब, 39 ट्यूब, 750 व 180 एमएल की देशी शराब 1046 बोतल व विदेशी शराब 1476 बोतल के साथ प्लास्टिक कैन 330 सहित सामग्री की नीलामी न्यायालय के निर्देश के पश्चात 1 जुलाई को कार्यालय में रखी गई थी। नीलामी के पूर्व जब्त शराब को नियमानुसार शहर से बाहर खाली जगह पर गड्ढा खोदकर नष्ट करना होता है। ऐसे में विभाग द्वारा लापरवाही बरतते हुए शराब को कार्यालय के समीप स्थित नाली में बहाया गया। जिसके चलते शराब की भारी दुर्गंध परिसर में फैलने लगी।

शिकायत प्राप्त होते ही रोका
आर.एन. सेंगर शहर निरीक्षक राज्य उत्पादन शुल्क विभाग गोंदिया के अनुसार नीलामी प्रक्रिया के चलते बोतलों व कैन में भरी शराब को नालियों में डालकर नष्ट किया जा रहा था। लेकिन जब इसकी शिकायत प्राप्त हुई तो बची हुई शराब को शहर से बाहर ले जाकर नष्ट किया गया।

Created On :   2 July 2017 3:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story