- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- गौण खनिज का अवैध उत्खनन, जेसीबी और...
गौण खनिज का अवैध उत्खनन, जेसीबी और ट्रैक्टर समेत 32 लाख रुपए का माल जब्त
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत इर्री ग्राम क्षेत्र में अवैध रूप से गौण खनिज का उत्खनन कर चोरी करने की सूचना मिलते ही जिला पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए जेसीबी व ट्रैक्टर समेत 32 लाख 4 हजार रुपए का माल जब्त कर 6 आरोपियों के खिलाफ ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है। कार्रवाई 14 दिसंबर की रात को की गई। जिनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपियों में इर्रीटोला निवासी राकेश शंेडे (26), नरेश तरोणे, सुनिल आसोले (45), कातुर्ली निवासी कांतीलाल फरकुंडे, इर्री निवासी टीकाराम चौधरी (22) व योगराज चौरीवार का समावेश है।
बता दें कि, जिले के रेत घाटों से अवैध रेत का उत्खनन कर जिला प्रशासन को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इस तरह की गुप्त सूचनाएं जिला पुलिस प्रशासन को दी जाती है। इन सूचनाओं पर विश्वास करते हुए तथा जिले मंे चल रहे अवैध शराब, मटका, जुआ जैसे अवैध व्यवसाय पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश देकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसी तरह की एक खबर िजला पुलिस को दी गई कि, इर्री क्षेत्र मंे गौण खनिज का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में एक जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर व दो ब्रॉस मुरुम समेत कुल 32 लाख 4 हजार रुपए का माल जब्त किया है। इसी के साथ 6 आरोपियों के खिलाफ ग्रामीण पुलिस थाने में धारा 379 व 109 के तहत मामला दर्ज किया है।
कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के निर्देश पर लोकल क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड़ के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक महेश विघ्ने, भुवन देशमुख, संतोष केदार ने की है।
Created On :   16 Dec 2022 7:52 PM IST