ब्यौहारी में खैर की अवैध लकड़ी का जखीरा जब्त

Illegal stock of Khair wood seized in Beohari
ब्यौहारी में खैर की अवैध लकड़ी का जखीरा जब्त
शहडोल ब्यौहारी में खैर की अवैध लकड़ी का जखीरा जब्त

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले के वनपरिक्षेत्र ब्यौहारी अंतर्गत ग्राम पसगढ़ी के पास बोड्डिहा के जंगल में खैर की अवैध लकड़ी का जखीरा जब्त किया गया है। तहसीलदार द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान जब्त लकड़ी की कीमत 25-30 लाख रुपए बताई जा रही है। लकड़ी की अवैध रूप से कटाई के बाद परिवहन के लिए छिपाकर रखा गया था। सूचना पर तहसीलदार अभ्यानंद मिश्रा द्वारा वन अमले के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में लकड़ी जब्त कराया, जिसे सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया। अवैध कटाई में स्थानीय वन अमले की संदिग्ध भूमिका बताई जा रही है।
 

Created On :   25 Jan 2023 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story