गोंडमोहाड़ी में रेत का अवैध भंडारण, कार्रवाई न होने पर दी रास्ता रोको आंदोलन की चेतावनी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
गोंदिया गोंडमोहाड़ी में रेत का अवैध भंडारण, कार्रवाई न होने पर दी रास्ता रोको आंदोलन की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, तिरोड़ा। तहसील के अंतिम छाेर पर बसे राजस्व गांव गोंडमोहाड़ी में आश्रम शाला के पीछे बड़ी मात्रा में गोंदिया राजस्व विभाग के अंतर्गत आने वाले सायटोला मुरदाड़ा घाट सेे रेत का उत्खनन कर उसे डंप कर रखा गया है। गोंडमोहाड़ी से किंडगीपार अर्जुनी सड़क की हालत इसके कारण खस्ता हो गई है। यह मार्ग मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत दो वर्ष पूर्व ही बनाया गया था। लेकिन इस मार्ग से 25 से 40 बड़े दस चक्का ट्रक ओवरलोड़ रेत भरकर नागपुर, तिरोेड़ा, गोंदिया, भंडारा में रेत की बिक्री के लिए ले जाए जाते है। बस स्टैंड से आश्रम शाला किंडगीपार टोली तक के रास्ते की हालत जर्जर हो गई है। सारा मार्ग गड्ढों से अटा पड़ा है। जिसके कारण सड़क पर गड्ढे या गड्ढों में सड़क यह ढुंढना मुश्किल हो रहा है। इस मार्ग पर हमेशा व्यस्त यातायात रहता है। बड़ी संख्या में शालेय विद्यार्थी इस मार्ग से जाते है। जिसके कारण दुर्घटना कब होगी कहा नहीं जा सकता। स्थिती तो यह है कि छोेटे बच्चों को शाला में भेजने से पालक घबराने लगे है। इस सब के बावजूद स्थानीय पटवारी, मंडल अधिकारी, मुख्यालय में नहीं रहते एवं इस समस्या की ओर अनदेखी करते है। शिकायत करने के बावजूद रेत तस्करोें पर कार्रवाई नहीं की जाती। लेकिन किसान का ट्रैक्टर पकड़ने के लिए कोई शिकायत की आवश्यकता नहीं होती। राजस्व विभाग के साथ ही पुलिस विभाग भी इस ओर दुर्लक्ष कर रहा है। तहसीलदार, उपविभागीय अधिकारी, खनिज अधिकारी भी गहरी नींद में सोए हुए है। नागरिकों में चर्चा है कि प्रतिमाह मिलने वाली मोटी रकम के कारण कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इस सड़क से होने वाला रेत का अवैध परिवहन एवं डम्पिंग बंद किए जाने की मांग पंचायत समिति सदस्य डा. चैतलाल भगत ने की है। उन्होंने जल्द ही अवैध व्यवसाय के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर रास्ता रोको आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।  

Created On :   26 Sept 2022 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story