तहसील में मिट्टी की अवैध ढुलाई, 4 ट्रक जब्त

डिजिटल डेस्क, बालापुर। तहसील में राजस्व विभाग की लगातार कार्रवाई के बावजूद भी रेत और मिट्टी की अवैध ढुलाई हो रही है। तहसील में मिट्टी की ढुलाई करने वाले 4 ट्रक राजस्व विभाग ने जब्त किए गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईंट भट्ठे पर लगने वाली मिट्टी वीट जेसीबी से खोदकर सोनाला से निंबा मोड़ से होते हुए बालापुर की ओर ले जाया जा रही है, ऐसी जानकारी बालापुर राजस्व विभाग को मिली। जानकारी के आधार पर राजस्व विभाग के दस्ते ने निंबा मोड़ के पास संदिग्ध ट्रक आते ही उन्हे रोक लिया। ट्रक चालक को रायल्टी के बारे में पुछताछ करने पर उनके पास रायल्टी की निर्धारित समयावधि समाप्त होने की बात सामने आ गई। लिहाजा इस दस्ते ने मिट्टी से भरे चारों ट्रक जब्त किए। यह ट्रक उरल पुलिस थाने में जमा कर दिए गए है। आगे की जांच और कार्रवाई शुरू है।
Created On :   13 Feb 2023 5:35 PM IST