- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- वन विभाग ने जब्त किए अवैध रूप से...
वन विभाग ने जब्त किए अवैध रूप से कटे सागौन के लकड़े
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. सड़कअर्जुनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत आदिवासी राजगुडा, सलंगटोला ग्राम के अतिक्रमित वन जमीन से कीमती सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई कर बेचने का मामला 5 जून को देर शाम सामने आया। घटना की जानकारी मिलते ही सड़कअर्जुनी वन परिक्षेत्र की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सागौन के लकड़े जब्त कर लिए हैंं, लेकिन ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि, संबंधित विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ही इस तरह की अवैध कटाई की जा रही है। यदि ग्रामीणों ने वन विभाग को यह जानकारी नहीं दी होती तो सागौन के लकड़े ठेकेदार ले जाता। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगुडा-सलंगटोला निवासी मडावी नामक व्यक्ति ने विगत कई वर्षों से वनजमीन पर अतिक्रमण कर अपनी उपजिवीका चला रहा था।
इस वन जमीन पर मूल्यवान सागौन के बड़े-बड़े पेड़ हैं। जिस पर वन विभाग का अधिकार है, लेकिन वन विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत कहे या अनदेखी वन जमीन से अवैध रूप से सागौन के पेड़ों की अतिक्रमणकारी द्वारा कटाई कर किसी ठेकेदार को बेचने का मामला सामने आ गया। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने सड़क अर्जुनी वन विभाग को दी। जानकारी मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी सुनील मडावी, वनपाल वाढई, वनरक्षक बोदलकर, आडे तथा वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया। पंचनामे में यह बात सामने आई कि, अतिक्रमित वन जमीन से बगैर अनुमति से अवैध रूप से सागौन के पेड़ अतिक्रमणकारी द्वारा काटे गए हैं। कटे हुए सागौन को जब्त कर वन विभाग के डोंगरगांव डिपो में जमा कर दिया गया है, लेकिन ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि, संबंधित वन विभाग के कुछ कर्मचारी ठेकेदार व ईंटभट्ठी मालिकों से मिलीभगत कर इस तरह की कटाई करने के लिए छूट दे रहे हैं। जबकि कोई ग्रामीण भोजन पकाने के लिए या अन्य उपयोेग के लिए जंगल से लकड़ी लाता है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाती है। ग्रामीणों ने यह भी मांग की है कि, जिस ठेकेदार ने इन लकड़ों की अवैध रूप से खरीदी की है उस ठेकेदार का पता लगाकर घटनास्थल पर लाया जाए।
सुनील मडावी, वन परिक्षेत्र अधिकारी, सड़क अर्जुनी के मुताबिक उपरोक्त घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जांच के दौरान अतिक्रमित वन जमीन से अवैध रूप से सागौन के पेेड़ों की कटाई करने की बात सामने आई। लकड़ों को जब्त किया गया है। इस मामले की आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
Created On :   7 Jun 2022 6:46 PM IST