- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- खबर का असर : MTO ने दिखाई गंभीरता,...
खबर का असर : MTO ने दिखाई गंभीरता, कबाड़ हाे रही लॉरियों को सुरक्षित करने बनाई फेंसिंग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर पुलिस विभाग के लिए तमाम प्रकार के वाहनों का इंतजाम करने का काम शहर एमटीओ (पुलिस परिवहन विभाग) करता है। पुलिस लाइन टाकली स्थित एमटीओ परिसर में कबाड़ हो चुकी पुलिस लारियाें की सुरक्षा के इंतजामात के बारे में दैनिक भास्कर ने बुधवार को ‘कबाड़ हो चुकी पुलिस की लारियों को 2 साल से नीलामी का इंतजार, 9 टन से घटकर रह गई आधी’ शीर्षक से खबर को प्रकाशित किया था।
खबर का हुआ असर
इस खबर के प्रकाशित होने के बाद एमटीओ अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामात के लिए जंगलनुमा झाड़ियों में लावारिस स्थिति में खड़ी पुलिस लारियों के चारों ओर बांस की सुरक्षा दीवार की घेराबंदी कर दी है। इस सुरक्षा घेरे के अंदर अब जीपनुमा कबाड़ हो चुके वाहनों को भी लाकर रख दिया गया है।
नीलामी प्रक्रिया जल्द
सूत्रों ने बताया कि जल्द ही प्रक्रिया को पूरी कर इन्हें नीलाम कर दिया जाएगा। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को खबर प्रकाशित होने के बाद एमटीओ के अधिकारियों को इन पुलिस लारियों के चारों ओर सुरक्षा दीवार खड़ी करने का आदेश दिया। रात में इन वाहनों से सामान चोरी होने का खतरा बना रहता था।
Created On :   20 Dec 2018 6:40 PM IST