बालाघाट, लालबर्रा और बिरसा विकासखंड में दोपहर 3 बजे तक 75 फीसदी मतदान हुआ है।

By - Bhaskar Hindi |8 July 2022 2:05 PM IST
बालाघाट बालाघाट, लालबर्रा और बिरसा विकासखंड में दोपहर 3 बजे तक 75 फीसदी मतदान हुआ है।
डिजिटल डेस्क,बालाघाट। बालाघाट, लालबर्रा और बिरसा विकासखंड में दोपहर 3 बजे तक 75 फीसदी मतदान हुआ है। चूंकि, अभी बालाघाट और लालबर्रा के 18 केंद्रों में मतदान प्रक्रिया जारी है, इसलिए ये प्रतिशत 77 फीसदी या इससे अधिक पहुंचने की संभावना है। बालाघाट विकासखंड में 65 फीसदी, लालबर्रा में 77 और बिरसा में सबसे अधिक 81 फीसदी मतदान हुआ है।
Created On :   8 July 2022 7:34 PM IST
Next Story