- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- अधिकांश बिजली केंद्र में एक-दो दिन...
अधिकांश बिजली केंद्र में एक-दो दिन का ही काेयला बचा - तनपुरे

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। कोल इंडिया की ओर से बिजली केंद्र को चाहिए उतने पैमाने पर कोयले की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे लोडशेडिंग का संकट निर्माण हुआ है। चंद्रपुर छोड़ राज्य के अधिकांश बिजली केंद्र में एक-दो दिन का ही कोयले का स्टॉक बचा है। इसके लिए पूर्ण रूप से केंद्र सरकार जिम्मेदार होने का आरोप ऊर्जा राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे ने लगाया। लोडशेडिंग का संकट दूर करना है तो केंद्र सरकार कोल इंडिया को नियमित कोयला आपूर्ति करने के सख्त आदेश दें। स्थानिय रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री तनपुरे ने केंद्र तथा तत्कालीन राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसी ही स्थिति रही तो ग्रीष्मकाल के साथ बरसात के दिनाें में भी कोयले के अभाव में बिजली संकट निर्माण हो सकता है।
Created On :   13 April 2022 10:00 PM IST