पुलिस बंदोबस्त में नगर परिषद ने चलाया अवैध इमारत पर हथौड़ा

In police protection city council launched a hammer on the illegal building
पुलिस बंदोबस्त में नगर परिषद ने चलाया अवैध इमारत पर हथौड़ा
 गोंदिया पुलिस बंदोबस्त में नगर परिषद ने चलाया अवैध इमारत पर हथौड़ा

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत शहर के गौशाला वॉर्ड परिसर के मार्ग पर जमीन मालिक द्वारा अवैध तरीके से सीढ़ियों का निर्माणकार्य किया गया था। अवैध निर्माणकार्य को हटवाने के लिए नप द्वारा नियमों के तहत नोटिस जारी की गई थी, लेकिन अवैध निर्माणकार्य को नहीं हटवाए जाने से सोमवार 6 जून को नप के लोकनिर्माण विभाग द्वारा पुलिस बंदोबस्त में अवैध निर्माणकार्य पर हथौड़ा चलाकर अतिक्रमण कारवाई को अंजाम दिया गया। मौके पर पुलिस कर्मी और नगर परिषद के संबंधित विभागों के कर्मचारी मौजूद थे। यहां बता दें कि, शहर के गौशाला वॉर्ड परिसर में नगर परिषद की बगैर अनुमति से नवनिर्मित इमारत का निर्माणकार्य किया गया है। जिस जमीन पर इमारत का निर्माणकार्य किया गया है। वह जमीन गोंदिया निवासी हरीश संतानी नामक व्यक्ति के मिलकीयत की होने की बात नप द्वारा सामने आई है। जमीन मालिक ने इमारत का निर्माणकार्य खुद के मिलकियत की जमीन पर किया है, लेकिन इमारत पर चढ़ने-उतरने के लिए सीमेंट, कांक्रीट और सलाख से कॉलम तैयार कर जिन सीढ़ियों का मजबूती से निर्माणकार्य किया गया। वह निर्माणकार्य नप के मार्ग पर अवैध तरीके से किया गया है। आवागमन के दौरान बाधा निर्माण होने से परिसरवासियों द्वारा तीन माह पूर्व नप के संबंधित विभाग को मामले से अवगत किया गया। जिसे गंभीरता से लेकर नप के संबंधित विभाग अधिकारी, कर्मियों द्वारा नवनिर्मित इमारत का निरीक्षण किया गया। मौके पर सीढ़ियों का निर्माणकार्य नप के मिलकीयत की जमीन पर होने का खुलाशा हुआ। जिसे नप द्वारा अवैध करार दिया है। सोमवार 6 जून की सुबह 10 बजे पुलिस बंदोबस्त में नप कर्मियों द्वारा मजदूरों की मदद से नवनिर्मित इमारत के अवैध हिस्से को कटर मशीन और हथौड़े से तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। इस संबंध में नप ने जानकारी में बताया कि, जमीन मालिक द्वारा इमारत निर्माणकार्य के लिए किसी भी तरह की अनुमति नहीं ली गई है। सीढ़ियों का अवैध निर्माणकार्य नप के मार्ग पर किया गया है। 

जिसे हटवाने के लिए जमीन मालिक को विभाग द्वारा अनेक बार नोटिस जारी किया गया। इसके बावजूद अवैध हिस्से को पिछले तीन माह से नहीं हटवाए जाने से नियमों के तहत अतिक्रमण कार्रवाई किए जाने का बताया है। अवैध हिस्से को हटवाने के लिए मजदूर तथा मशीनों का उपयोग किया गया है। मजदूरी और मशीनों का खर्च वसूलने के संबंध में विभाग द्वारा स्पष्ट नहीं किया गया है। कार्रवाई के संदर्भ में नप ने बताया कि, अधिवास क्षेत्रों के मार्ग पर अवैध अतिक्रमण संबंधी शिकायत प्राप्त होने तथा नागरिकों को किसी भी तरह की आवागमन से संबंधी असुविधा महसूस होने पर जमीन मालिकों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई किए जाने की जानकारी दी गई है। अवैध निर्माणकार्य के खिलाफ नप की अतिक्रमण कार्रवाई से शहर में हड़कंप मचा नजर आ रहा है।

नहीं थमेगी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई 

करणकुमार चौहान, प्रशासक तथा मुख्याधिकारी के मुताबिक नप के मार्ग पर जमीन मालिक द्वारा अवैध तरीके से सीढ़ियों का निर्माणकार्य किया गया है। संबंधितों को अनेकों बार नोटिस जारी की गई। इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने से सोमवार 5 जून की सुबह से इमारत के अवैध हिस्से को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। किसी भी हाल में अतिक्रमण कार्रवाई नहीं रोकी जाएगी। 

 

Created On :   7 Jun 2022 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story