40 तोला सोना चोरी मामले में मौसरी बहन ही निकली आरोपी, चप्पल से पकड़ी गई आरोपी महिला 

In the 40 tola gold theft case, only the cousin turned out to be the accused
40 तोला सोना चोरी मामले में मौसरी बहन ही निकली आरोपी, चप्पल से पकड़ी गई आरोपी महिला 
गुत्थी सुलझी 40 तोला सोना चोरी मामले में मौसरी बहन ही निकली आरोपी, चप्पल से पकड़ी गई आरोपी महिला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महिला के घर से हुई करीब 16 लाख रुपए कीमत के 40 तोले सोने के गहने की चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने उसकी ही मौसेरी बहन को गिरफ्तार किया है। मामला ठाणे के डोंबिवली इलाके का है। चोरी की गुत्थी सुलझाने में आरोपी महिला की चप्पल ने अहम भूमिका निभाई। आरोपी महिला कुछ दिनों पहले ही अपनी बहन के यहां रहने आई थी। सीसीटीवी फुटेज मेंदिखी महिला की चप्पल ने उसकी पोल खोल दिया। प्रिया सक्सेना नाम की महिला ने चोरी की शिकायत की थी जबकि गिरफ्तार आरोपी का नाम सिमरन पाटील है। शिकायतकर्ता डोंबिवली के पलावा इलाके में रहतीं हैं। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि वे 12 जनवरी को अपनी मौसेरी बहन के यहां लोहिड़ी के कार्यक्रम में शामिल होने नई मुंबई के कमोठे इलाके में स्थित उनके घर गईं थीं। उनकी दो और मौसेरी बहनें भी साथ गईं थी। इस दौरान घर और आलमारी की चाबी उन्होंने अपने पर्स में रखी थी। लेकिन अगले दिन रात साढ़े 11 बजे वे वापस लौटीं तो पाया कि चाबी पर्स में नहीं है। इसके अलावा दरवाजा खोलने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कार्ड भी गायब थे। इसके बाद लॉक तोड़कर अंदर दाखिल हुईं तो पाया कि आलमारी का ताला खुला हुआ है और उसमें रखे 40 तोले गहने गायब हैं।

शिकायत के आधार पर मानपाडा पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 के तहत चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु की। पुलिस ने पाया कि चोरी ताला खोलकर की गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो एक महिला नजर आई लेकिन उसका चेहरा ढका हुआ था लेकिन प्रिया ने ध्यान से देखा तो महिला ने जो चप्पल पहन रखी थी उसे पहचान गई। यह चप्पल उनके कुछ दिनों पहले ही अपने घर में रह रही मौसेरी बहन सिमरन पाटील को इस्तेमाल करते देखा था। इसके बाद पुलिस ने पाटील से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उसने मौके देखकर प्रिया के पर्स से घर और आलमारी की बाची चुरा ली और बहाने से वापस आकर उसके घर में चोरी कर ली। बाद में वह फिर नई मुंबई पहुंची और चाबियां प्रिया के पर्स में रखने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाई। सीनियर इंस्पेक्टर शेखर बागडे ने बताया कि आरोपी महिला से चोरी किया किए गए गहने बरामद कर लिए गए हैं। 

 

Created On :   16 Jan 2023 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story