पहली बारिश में निर्माणाधीन नाली का १० मीटर हिस्सा गिर कर टूटा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर पालिका क्षेत्र में निर्माण कार्यो में अनियमित्ताओं का बोलबाला है। निर्माण कार्यो में गुणवत्ता को नजर अंदाज किया जा रहा है। पन्ना शहर स्थित इन्द्रपुरी कालोनी के अनुसूचित जाति बालक तथा बालिका छात्रावासों के सामने से नगर पालिका द्वारा लगभग १५० मीटर लंबी नाली का निर्माण कार्य ठेकादार के माध्यम से करवाया जा रहा है। जिसमें लगभग १०० मीटर नाली बन चुकी है आरोप है कि नाली के निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता को नजर अंदाज किया गया है। जिसके चलते निर्माण कार्य की बारिश होने के साथ ही पोल खुल गई है। बुधवार-गुरूवार को हुई बारिश में निर्मित नाली का लगभग १० मीटर लंबा हिस्सा एक ओर गिरकर टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य के दौरान सामने के सडक़ में मिट्टी डाल दी है जो कि बारिश की बारिश में सडक़ मे गीली होकर फैल गई है जिससे लोगों को तथ छात्रावास के बच्चों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही हेेै तथा खतरा बना हुआ है।
इनका कहना है
मेरे पदभार ग्रहण से पूर्व की स्वीकृत नाली निर्माण कार्य है जो अभी पृरा नहीं हुआ है और इसका भुगतान भी अभी शेष है। निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जायेगा।
Created On :   2 July 2022 5:14 PM IST