तीन वर्ष में 54 अपराधियों पर लगाया गया मोका

In three years, 54 criminals were punished
तीन वर्ष में 54 अपराधियों पर लगाया गया मोका
गोंदिया तीन वर्ष में 54 अपराधियों पर लगाया गया मोका

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस विभाग द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने के संबंध में पिछले तीन वर्षों में अनेक अपराधियों पर मोका कार्रवाई की गई है। बताया जाता है कि जिला निर्माण के 22 वर्ष की कालावधि के दौरान जिले के 16 थानों की सीमा में अनेक आपराधिक मामले सामने आए हैं। बावजूद मोका संबंधी 1 कार्रवाई में 8 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। लेकिन जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के कार्यकाल के दौरान पिछले तीन वर्ष 2020 में 15, वर्ष-2021 में 23 और 2022 में 16 इस तरह कुल 54 मौका कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिले में आपराधिक मामलों में कमी आने की बात पुलिस विभाग द्वारा सामने आने से नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहे है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत वर्षों में मोका संबंधी की कार्रवाई में न्यू लक्ष्मीनगर गोंदिया निवासी आरोपी जुल्फेकार जब्बार गनी(29) व अन्य 8 आरोपियों पर लगाम लगाया है। वहीं वर्ष 2020 में रामनगर थाना अंतर्गत मामलों में पुनाटोली गोंदिया निवासी आरोपी मुख्य सूत्रधार विजय उर्फ राजू श्यामलाल दुबे(50) तथा टीम सदस्य वर्धा जिला पुरगांव के न्यु कुर्ला निवासी आरोपी रितीक अंबादास रावेकर(19), नागपुर पारडी निवासी आरोपी विशाल प्रल्हाद उके(19), नागपुर न्यु ओमनगर निवासी आरोपी सूरज प्रभुदास तिवारी(19), नागपुर पारडी निवासी आरोपी साहिल बेंडू गजभिये(20), सिविल लाइन गोंदिया निवासी आरोपी अमित अरूण पांडे, आशीष अरूण पांडे, कुंभारेनगर गोंदिया निवासी आरोपी घनश्याम उर्फ गोलु चौधरी, पुनाटोली निवासी पुष्पा श्यामलाल दुबे(45), सूरज वीरेंद्र दुबे(32) व चंगु उर्फ हितेश राजेश दुबे(38) व 4 नाबालिक सहित कुल 15 आरोपियों के खिलाफ मौक्का कारवाई की गई है। उसी तरह वर्ष 2021 में रामनगर थाना अंतर्गत आपराधिक मामलों में गौशाला वॉर्ड गोंदिया निवासी शुभम गोपाल चौहान(26), पिंडकेपार निवासी श्याम उर्फ पीटी रमेश चाचेरे(32), गौतमनगर गोंदिया निवासी शाहरूख रज्जाक शेख(24) व कुंभारटोली निवासी प्रशांत उर्फ आलु राजू सोरते(19) कुल पांच आरोपियों पर कार्रवाई की गई। उसी तरह शहर थानाअंतर्गत मामलों में गौतमनगर निवासी संदीप उर्फ सिक्का लक्ष्मीकांत चौधरी(20), आशुतोष उर्फ आशु रजनीकांत डोंगरे(21), पृथ्वी उर्फ पंकज उर्फ पन्या पन्नालाल खोब्रागडे(19) व जिले के देवरी थानाअंतर्गत मामलों में उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के ग्राम ग्यासरी निवासी अजय उर्फ फौजीकुमार राकेशकुमार(28) व अन्य टीम के 14 सदस्य इस तरह कुल 15 आरोपियों का समावेश है। उसी तरह वर्ष 2022 में रामनगर थाना अंतर्गत मामलों में फुलचूर गोंदिया निवासी नरेश नारायण तरोने(35), मामाचौक सिविल लाइन निवासी गणेश पंडितराव जाधव(45), माताटोली गोंदिया निवासी नीरज गुरलदास वाधवानी(46), सिविल लाइन गोंदिया निवासी विजय देवीदास गोपलानी(39), ग्राम इर्री निवासी शिवशंकर उर्फ बाबा भैय्यालाल तरोने(33) कुल पांच आरोपियों पर कार्रवाई की गई। उसी तरह कृष्णपुरावार्ड गोंदिया निवासी नरेश नेतराम नागपुरे(35), शुभम राजकुमार बेटवार(20), सिविल लाइन निवासी अमर महेंद्रसिंह बनाफर(20), दुर्गाचौक गोंदिया निवासी नारायण संतोष शर्मा(22), बसंतनगर निवासी धीरज मुन्नालाल उके(29), गडडाटोली निवासी अजय दीपक बंसोड(31), अजय मिताराम लिल्हारे(29), ग्राम बगदरा निवासी गुडडू उर्फ खेमराज पन्नालाल नागपुरे(32), अंगुर बगीचा निवासी दुर्गेश लक्ष्मण विठोले(26), विशाल हरिभाऊ बुडेकर(25), कटंगीटोला निवासी योगेश उर्फ शेरू मारोती बोरकर(26) के खिलाफ मोका कार्रवाई की गई है।

Created On :   6 July 2022 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story