बढ़ती उम्र और बीमारी के मद्दनेजर दी जाए जमानत, अनिल देशमुख की मांग 

In view of increasing age and illness, bail should be given, Anil Deshmukh demands
बढ़ती उम्र और बीमारी के मद्दनेजर दी जाए जमानत, अनिल देशमुख की मांग 
हाईकोर्ट बढ़ती उम्र और बीमारी के मद्दनेजर दी जाए जमानत, अनिल देशमुख की मांग 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनीलांड्रिग से जुड़े आरोपों का सामना कर रहे राज्य के पूर्व गृहमंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अनिल देशमुख ने अपने वकील के माध्यम से बांबे हाईकोर्ट में दावा किया है कि उनकी बढती उम्र व बीमारी को देखते हुए उन्हें जमानत दी जाए। देशमुख की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रम चौधरी व अधिवक्ता अनिकेत निकम ने कहा कि उनके मुवक्किल की उम्र 73 साल है। वे कई बीमारियों से पीड़ित हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पास अब आरोपी देशमुख से पूछताछ व जांच करने के लिए कुछ शेष नहीं बचा है। न्यायमूर्ति पीके चव्हाण के सामने देशमुख की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी ने दावा किया कि इस मामले में ईडी ने मनमाने तरीके से अपनी जांच का दायरा बढाया है। इसके साथ ही उन्होंने ईडी को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुधवार को दिए गए फैसले का भी हवाला दिया गया। उन्होंने कहा कि इस फैसले में कहा कि गया है कि ईडी अधिकारी को सीधे आरोपी को गिरफ्तार नहीं करना चाहिए। इसके लिए अधिकारी के पास तर्कसंगत आधार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देशमुख ने जब हाईकोर्ट में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ याचिका दायर की थी तो ईडी ने उन्हें संदिग्ध आरोपी बताया था लेकिन बाद में उन्हें सीधे गिरफ्तार कर लिया गया। देशमुख फिलहाल न्यायिक हिरासत में आर्थर रोड जेल में बंद हैं।  देशमुख के जमानत आवेदन पर शुक्रवार को भी सुनवाई जारी रहेगी।

देशमुख के बेटे ऋषिकेष के जमानत आवेदन पर सुनवाई 12 अगस्त

राकांपा नेता देशमुख के बेटे ऋषिकेष देशमुख के अग्रिम जमानत आवेदन पर मुंबई की विशेष अदालत में अब 12 अगस्त को सुनवाई होगी। अधिवक्ता अनिकेत निकम के माध्यम से दायर आवेदन में ऋषिकेष ने दावा किया है कि उनी मनीलाड्रिंग के मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है। उन पर लगाए गए आरोप आधारहीन हैं। इसलिए उन्हें गिरफ्तारी से राहत प्रदान की जाए। अगली सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से कोर्ट में पक्ष रखा जाएगा। ईडी ने मामले को लेकर दायर आरोपपत्र में ऋषिकेष के नाम का भी उल्लेख किया है। 

 

Created On :   28 July 2022 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story