27 वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले का उद्घाटन, मनभावन लोकनृत्यों की प्रस्तुति

Inauguration of 27th Orange City Craft Fair, presentation of dances
27 वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले का उद्घाटन, मनभावन लोकनृत्यों की प्रस्तुति
27 वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले का उद्घाटन, मनभावन लोकनृत्यों की प्रस्तुति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र  द्वारा आयोजित 27 वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले (ओसिसिएम) का उद्घाटन  शुक्रवार को जनवरी  महाराष्ट्र हथकरघा निगम की आयुक्त एवं प्रबंध निर्देशक माधवी खोडे, संस्कार भारती की अध्यक्षा  कांचन गडकरी, सामाजिक कार्यकर्ता  ज्योती बावनकुले, पूर्व महापौर नंदा जिचकार , नागपुर विद्यापीठ की फाइन आर्ट्स विभाग की विभाग प्रमुख डॉ. मुक्तादेवी मोहिते, केंद्र के पूर्व नियमक मंडल सदस्य  आशुतोष अडोणी  के हस्ते दीपप्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर द.म.क्षे.सां.  केंद्र निदेशक डॉ. दीपक खिरवडकर, उपनिदेशक मोहन पारखी, कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुलकर्णी,  प्रेमस्वरूप तिवारी, गोपाल बेतावर,  शशांक दंडे इनकी उपस्थिति रही। 

Created On :   10 Jan 2020 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story