तीसरे दिन भी जारी रही आय कर की जांच-पड़ताल, कई दस्तावेज कब्जे में लिए

Income tax investigation continued on the third day
तीसरे दिन भी जारी रही आय कर की जांच-पड़ताल, कई दस्तावेज कब्जे में लिए
नागपुर तीसरे दिन भी जारी रही आय कर की जांच-पड़ताल, कई दस्तावेज कब्जे में लिए

डिजिटल डेस्क, नागपुर.  निर्माणकार्य से जुड़ी फर्म के खिलाफ आय कर विभाग की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही। जांच-पड़ताल के बाद कई दस्तावेज कब्जे में ले लिए गए। याद रहे आय कर विभाग की टीमों ने गुरुवार को एक साथ सादिक एंड कंपनी से जुड़े कार्यालय व आवासीय परिसर में छापामार कार्रवाई की थी। गुरुवार, शुक्रवार के बाद  शनिवार को भी कार्रवाई जारी रही। संपत्ति के दस्तावेजों के अलावा अब तक भरे गए आय कर रिटर्न्स की जानकारी इकट्ठा की गई। 

अब बिना मंजूरी लॉकर नहीं खोले जा सकेंगे

आय कर विभाग की मंजूरी के बगैर आय कर लॉकर अब खोले नहीं जा सकेंगे। बड़ी मात्रा में दस्तावेजों को जांचा गया। सादिक एंड कंपनी लोककर्म विभाग व नासुप्र के बड़े निर्माणकार्य करती हैै। कई शासकीय कार्यालय व इमारतें कंपनी द्वारा बनाई गई हैं। कुमार बिल्डर भी इसी फर्म से जुड़ा है।  सदर, रामदासपेठ, जाफर नगर, बुधवारी व इतवारी क्षेत्र में अलग-अलग जगह कार्रवाई हुई। फर्म से जुड़े लोगों से भी पूछताछ हुई। फर्म वली नामक व्यक्ति की बताई गई। फर्म का काम नागपुर के अलावा चंद्रपुर व गड़चिरोली जिले तक फैला है। वाहनों के शो-रूम में भी कंपनी हाथ आजमाने की खबर है। आय कर की टीमें कितनी आय कर की चोरी हुई, इसका हिसाब लगा रही है। 

 

Created On :   8 Jan 2023 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story