बीबीसी के मुंबई कार्यालय पर पड़ा आयकर का छापा

Income Tax raid on Mumbai office of BBC
बीबीसी के मुंबई कार्यालय पर पड़ा आयकर का छापा
बड़ी कार्रवाई बीबीसी के मुंबई कार्यालय पर पड़ा आयकर का छापा

डिजिटल डेस्क, मुंबई. आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को बीबीसी के मुंबई कार्यालय का भी सर्वे किया। करीब एक दर्जन अधिकारियों की टीम सुबह 11 बजे बीबीसी के कलीना इलाके में स्थित कार्यालय पहुंचे। विंडसर नाम की इमारत की पांचवीं मंजिल पर स्थित कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल आयकर अधिकारियों ने जब्त कर लिए साथ ही उनसे बही खातों आदि का जानकारी ली गई। जिस कार्यालय में आयकर विभाग की टीम पहुंची थी वहां बीबीसी की अकाउंट, फाइनेंस और मार्केटिंग विभाग से जुड़े कर्मचारी कार्यरत है। खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग की टीम बीबीसी के कार्यालय में मौजूद थी और छानबीन जारी थी। 

Created On :   14 Feb 2023 8:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story