वायरल इन्फेक्शन से संक्रामक बीमारियों का प्रकोप, सर्दी-खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा

डिजिटल डेस्क, खामगांव. विगत सप्ताह से छाए हुए बादल तथा हर रोज कम ज्यादा हो रही बारिश के कारण मौसम में तब्दीली हुई है। जिसका असर नागरिकों के स्वास्थ्य पर हो रहा है। जिस के कारण शहर में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों के संख्या में इजाफा हुआ हैं। जिस के चलते निजी व शासकीय अस्पताल में कई मरीज इलाज ले रहे है। जिसके चलते बाहरगांव से आने वाले मरीजों के विभाग में उपरोक्त संक्रामक बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा हैं। इस वर्ष बारिश की देरी से पूरा जून माह सुखा गया। लेकिन विगत सप्ताह से मौसम में बदलाव होकर लगातार बारिश हो रही है। जिस के चलते शीत लहर चलने से स्वास्थ्य पर असर हो रहा हैं। उसमें सबसे अधिक वृध्द एवं छोटे बालकों पर मौसम में हुई तब्दीली का असर होने का नजर आ रहा हैं। कई घरों में बुखार, खांसी, सर्दी समेत आदि संक्रामक बीमारी के मरीज नजर आ रहे हैं।
अस्पताल जाकर इलाज कराएं
डा. नीलेश टापरे, वैद्यकीय अधीक्षक, सामान्य अस्पताल के मुताबिक मौसम में हुए बदलाव के कारण वर्तमान स्थिति में सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई हैं। जिस कारण ऐसे मरीजों ने पानी उबालकर पीना चाहिए एवं तुरंत समीप के अस्पताल में जाकर इलाज कराकर लेना चाहिए। अभी किसान खेती कार्य में जुटे हैं। जिस कारण खेत में काम करने वाले मजदूर नदी, नालों का पानी पिते हैं। जिसके चलते उन्हें डायरिया का प्रकोप होने की संभावना होती हैं। इसलिए मजदूरों ने अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान देकर घर में पानी उबालकर पीना चाहिए।
अस्पताल मरीजों से ‘हाउसफुल’
यहां के सामान्य अस्पताल में बाह्य मरीज विभाग में विगत कुछ दिनों से संक्रामक बीमारी के मरीज इलाज के लिए हर रोज आ रहे हैं। दिन-ब-दिन मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। देखा जाए तो हर रोज २०० से २२५ तक मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। कईयों को इलाज के लिए दाखिल कराया जा रहा हैं। जिस में मुख्यता वृध्द एवं बालकों का ज्यादा समावेश हैं।
Created On :   15 July 2022 5:27 PM IST