- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मॉनसून सत्र को लेकर बढ़ाई जा रही...
मॉनसून सत्र को लेकर बढ़ाई जा रही यातायात सुविधाएं, ट्रेनों के बढ़ेंगे कोच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानसभा का मॉनसून अधिवेशन 4 जुलाई से 21 जुलाई तक चलेगा। एसटी महामंडल व रेलवे ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। पुणे व मुंबई की ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। शहर में आवागमन के लिए 6 एसटी बसों को तैयार रखा गया है। गौरतलब है कि अधिवेशन के दौरान राज्य भर से लोग पहुंचते हैं। इसमें राजनीतिक दिग्गजों से लेकर हड़ताली कर्मचारी व अनेक संगठनों से जुड़े लोग होते हैं।
शनिवार व रविवार को छुट्टी रहने से मुंबई व पुणे आदि जगहों से आनेवाले कार्यकर्ता घर रवानगी कर सोमवार को फिर शहर में आते हैं। रेलवे में पहले से भीड़ रहने से इन्हें जगह मिलना संभव नहीं होता है। ऐसे में रेलवे की ओर से सेवाग्राम, विदर्भ एक्सप्रेस, नागपुर-पुणे व गरीबरथ जैसी गाड़ियों में अतिरिक्त कोच जोड़ा जाता है, जिनके आरक्षण की व्यवस्था रवि भवन में की जाती है। इस बार शीतसत्र की तरह मानसून सत्र के लिए भी रेलवे ने उक्त सारी व्यवस्था कर ली है, ताकि सेशन के दौरान किसी भी तरह परेशानी का सामना न करना पड़े।
6 एसटी बसें तैयार
नागपुर में सैकड़ों की तादाद में आनेवाले कार्यकर्ताओं को स्टेशन से एमएलए हॉस्टल, विधानभवन आदि जगहों पर आवागमन के लिए लोकल सवारी वाहन की जरूरत होती है। ऐसे में एसटी बसों को किराए पर लिया जाता है। इस बार भी कुल 6 बसें इनके लिए तैयार रखी गई हैं।
Created On :   22 Jun 2018 6:03 PM IST