- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 5 मार्च को ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज...
5 मार्च को ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का दूसरा वनडे- भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पहुंचे नागपुर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। हैदराबाद वनडे में शानदार जीत दर्ज करने के बाद बुलंद हौसले के साथ भारतीय टीम रविवार दोपहर उपराजधानी पहुंची। भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का दूसरा वनडे पांच मार्च, यानि मंगलवार को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के जामठा स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।
सीरीज के पहले वनडे के अभ्यास के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को हैदराबाद में चोट लग गई थी। उसके बाद हैदराबाद में उनके खेलने के लेकर संशय बना हुआ था, लेकिन उन्हें पहले मैच की अंतिम एकादश में शामिल किया गया था। अब मैच के दौरान उनकी चोट ज्यादा उभरी है, इसलिए नागपुर वनडे मैच में खेलने के लिए धोनी टीम के साथ नहीं आए।
हैदराबाद से चार्टर्ड विमान से आए भारतीय खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी शामिल थे। डॉ. आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पहुंचने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को जहां रेडिसन ब्लू होटल में ले जाया गया, वहीं कंगारू खिलाड़ियों को होटल ली मेरिडियन कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचाया गया है। क्योंकि मैच मंगलवार को खेला जाएगा, इसलिए दोनों ही टीमें सोमवार को जामठा स्थित मैदान पर अभ्यास करेगी। क्योंकि मैच डे-नाइट है, इसलिए यह दोपहर बाद 1.30 बजे से आरंभ होगा।
Created On :   3 March 2019 3:28 PM IST