- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर में भारत-ऑस्ट्रेलिया का...
नागपुर में भारत-ऑस्ट्रेलिया का संग्राम - लाल बजरी पर ‘ग्रीन टॉप’, कहीं उल्टा न पड़ जाए दांव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जामठा में क्रिकेट मैच को लेकर खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। दोनो टीमों के खिलाड़ी मैदान में प्रैक्टिस करते दिखाई दिए। विश्व कप की तैयारी के लिए भारत के पास अब केवल चार ही वनडे है। इंग्लैंड में जिस प्रकार की खेल-पट्टी पर हमारा स्वागत होगा। इसके मद्देनजर भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के सभी मुकाबले तेज और उछाल भरी पिच पर कराए जा रहे हैं। वीसीए जामठा की पिच सपाट है और हरी घास से लैस है। लाल बजरी और ग्रीन टॉप का कॉम्बिनेशन टीम इंडिया को कितनी मदद करेगा, यह तो मैच के बाद ही पता चलेगा। हालांकि हैदराबाद वनडे को जीतकर भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है, लेकिन टीम मंगलवार को होने वाले दूसरे वनडे को जीत यहां चौका लगाने और सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के मजबूत इरादे से उतरेगी। तेज गेंदबाजी आक्रमण की कड़ी चुनौतीटीम इंडिया के सामने कंगारुओं के तेज गेंदबाजी आक्रमण की कड़ी चुनौती रहेगी। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को शाॅन मार्श के आगमन से मजबूती मिल सकती है। पिछले नौ महीनों में ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज रहे मार्श ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। वह टीम में एश्टन टर्नर की जगह ले सकते हैं जिससे ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में और गहराई आएगी।

इससे पहले रविवार को हुई पत्र परिषद में पुलिस अधिकारियों ने पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 25 से 30 प्रतिशत ज्यादा सुरक्षा तथा विदेशी तर्ज पर पार्किंग की व्यवस्था होने की जानकारी दी है। सूत्रों के अनुसार आतंकी साया होने से यह सुरक्षा बढ़ाई गई है, मगर पुलिस ने इससे इनकार किया। स्थानीय जामठा स्टेडियम में 5 मार्च को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच एक दिवशीय क्रिकेट मैच खेला जाना है। पुलावामा में हुई आतंकी घटना को देखते हुए पुलिस महकमे ने तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। बंदोबस्त में 5 डीसीपी, 7 एसीपी, 30 निरीक्षक, 92 सहायक निरीक्षक और उपनिरीक्षक, 1012 पुरुष सिपाही, 139 महिला सिपाही और 2 क्यूआरटी के दल तैनात रहेंगे। इसमें 425 यातायात विभाग के कर्मचारी अलग से रहेंगे। बंदेाबस्त के तहत बल को एयरपोर्ट, होटल, स्टेडियम में तैनात किया जाएगा। गत वर्ष की तुलना में इस बार 25 से 30 प्रतिशत ज्यादा बंदोबस्त लगाया गया है। माना जा रहा है िक पुलावामा में हुई आतंकी घटना से एहतिया के तौर पर ज्यादा बंदोबस्त लगाया गया है, मगर इससे पुलिस ने इनकार किया है।

भारत ने छह देशों के खिलाफ 50 से अधिक मुकाबले जीते
विरुद्ध मैच जीत हार टाई
श्रीलंका 158 90 56 1विंडीज 126 59 62 2
न्यूजीलैंड 106 55 45 1
पाकिस्तान 131 54 73 0
इंग्लैंड 99 53 41 2
जिम्बाब्वे 63 51 10 2
ऑस्ट्रेलिया 132 48 74 0
द. अफ्रीका 83 34 46 0
बांग्लादेश 35 29 5 0
केन्या 13 11 2 0
संभावित टीमें :
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), अंबाटी रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव/ युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।ऑस्ट्रेलिया : उस्मान ख्वाजा, आरोन फिंच (कप्तान), शॉन मार्श, मार्कस स्टॉयनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कुल्टर-नाइल, पैट कमिंस, जैसन बेहरनडो

टीम इंडिया यदि दूसरा वनडे मैच जीत लेती है, तो वह वनडे इंटरनेशनल में 500 मैच जीतने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन जाएगी। अब तक केवल ऑस्ट्रेलिया (558) की टीम ही ऐसा कर सकी है। टीम इंडिया ने अब तक खेले 962 वनडे में से 499 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। पिछले 6 साल में ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल एक मैच जीत सकी है। अक्टूबर 2013 से अब तक के रिकॉर्ड को देखें तो इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने भारत में 8 मुकाबले खेले हैं। इसमें से उसे केवल एक मैच में जीत मिली है जबकि सात मैच में उसे भारत ने हराया है। टीम इंडिया अपने घर में अब तक ऑस्ट्रेलिया से कुल 57 वनडे मुकाबले खेल चुकी है। दोनों ही टीमों ने 26-26 मैच जीते हैं। पांच मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला।

जामठा स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजी के लिए स्वर्ण कहा जाता है, लेकिन वर्ष 2017 के बाद इसकी खेल-पट्टी को लाल मिट्टी के साथ नए स्वरूप में तैयार किया गया है। इसके बाद यहां खेले गए मैच में काफी कम स्कोर हो पाया। हालांकि उस समय पिच को टर्नर के हिसाब से बनाया गया था, लेकिन अब यह ग्रीन टॉप है, इसलिए भारत के लिए भी यह निश्चित ही चुनौतीपूर्ण होगा। दूसरी ओर यहां तेज गेंदबाजों को फायदा मिलेगा। भारत के लिए मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल्टर नाइल से बल्लेबाजों को संभलकर खेलने की जरूरत होगी।
फिंच और धवन की फॉर्म को लेकर सवाल
ऑस्ट्रेलिया कप्तान आरोन फिंच का बल्ला लंबे समय से खामोश है। हालांकि टीम प्रबंधन को उनकी क्षमता पर पूरा भरोसा है, लेकिन लंबे सयम से फिंच बड़ी पारी खेलने को तरस रहे हैं। हालांकि कंगारुओं के पास ग्लैन मैक्सवेल जैसे अनुभवी बल्लेबाज जरूर है, लेकिन दूसरे बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिलने के कारण मैक्सवेल भी दबाव महसूस कर रहे हैं। टी-20 सीरीज को तो उन्होंने अपने दम पर जीता दिया, लेकिन वनडे श्रृंखला में उनको कड़ी परीक्षा देने होंगे। दूसरी ओर भारतीय खेमा फिलहाल धवन की फॉर्म को लेकर चिंतत है।
गेंदबाजी में भारतीय पलड़ा भारी
गेंदबाजी के मामले में भारतीय पलड़ा भारी लग रहा है। टीम के पास जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज है। स्पिन विभाग में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह ले सकते हैं। कंगारू टीम को कुल्टर नाइल पर काफी भरोसा है, जबकि एडम जाम्पा, जिन्होंने पिछली नौ पारियों में विराट कोहली को छह बार आउट किया, निश्चित ही चुनौती पेश करने का माद्दा रखते हैं।

भारत का कंगारुओं के विरुद्ध यहां जामठा मैदान पर सौ फीसदी जीत का रिकॉर्ड है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच वर्ष 2009 में खेला गया था, जिसे भारत ने 99 रनों से जीता था। मैच में एमएस धोनी ने शानदार 124 रनों की पारी खेली थी। वर्ष 2013 में खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया ने कंगारुओं को 6 विकेट से शिकस्त दी थी। इस मैच में 700 से अधिक रन बने और भारत की ओर से शिखर धवन और विराट कोहली ने शतकीय पारियां खेलीं। वहीं वर्ष 2017 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां तीसरा मैच खेला गया, जिसे भारत ने 7 विकेट से जीत लिया।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें अधिक बार जीती
जामठा मैदान पर अब तक 15 मुकाबले खेले गए, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 9 बार जीत दर्ज करने में सफल रही। हालांकि भारत के मामले में यह आंकड़ा कंगारुओं के विरुद्ध गलत साबित हो जाता। भारत ने यहां कुल 5 मैच खेले, जिसमें से टीम को तीन मुकाबलों में जीत हासिल हुई। जीते हुए मुकाबलों में भारत ने महज एक बार पहले बल्लेबाजी की। कंगारुओं के अलावा भारत को इस मैदान पर श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका ने शिकस्त दी। दोनों ही मुकाबलों में बाद में बल्लेबाजी करने वाले ही जीतने में सफल रहे।
Created On :   4 March 2019 7:19 PM IST