एक अक्टूबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पांचवां वनडे वीसीए जामठा में होगा!

India-Australia series 5th match on october 1 will be in VCA Jamtha!
एक अक्टूबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पांचवां वनडे वीसीए जामठा में होगा!
एक अक्टूबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पांचवां वनडे वीसीए जामठा में होगा!

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वीसीए आगामी एक अक्टूबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पांचवें वनडे मैच की मेजबानी करने जा रहा है। मैच के बंदोबस्त के लिए वीसीए ने पुलिस विभाग को आवेदन भेजा है। सूत्रों के अनुसार इसकी प्रक्रिया चल रही है। गौरतलब है की पिछली बार वीसीए जामठा स्टेडियम में खेले गए पिछले मैच का मामला कोर्ट तक पहुंचा था। क्रिकेट मैच को लेकर वीसीए और नागपुर पुलिस में जमकर ठनी थी। लिहाजा इस बार तैयारियों पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

बैठक के बाद ही होगा निर्णय
पुलिस की विशेष शाखा के उपायुक्त नीलेश भरणे ने कहा कि अनुमति संबंधी आवेदन बुधवार को मिला है। मामले में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस आयुक्त से बैठक के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम है सुरक्षा देना और पुलिस अपना काम नियमित रूप से करती है। हालांकि पुलिस प्रशासन शर्तों के अनुसार अनुमति प्रदान करेगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने की समय सीमा अभी तय नहीं है। लेकिन जल्द ही वीसीए को सूचित कर दिया जाएगा।

Created On :   7 Sept 2017 11:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story