BJP विधायक का हज यात्रा पर विवादास्पद बयान, पार्टी ने झाड़ा पल्ला

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
BJP विधायक का हज यात्रा पर विवादास्पद बयान, पार्टी ने झाड़ा पल्ला

डिजिटल डेस्क, महोबा। अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद चरखारी से भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत ने विवादित बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है। राजपूत ने अयोध्या में राम मंदिर न बनने देने पर हज यात्रा पर रोक लगाने की धमकी दी है।

राजपूत ने गुरुवार को फेसबुक पर अपने ये विचार पोस्ट किये। भाजपा ने इस पूरे मामले में खा है कि इन मुद्दों पर पार्टी अपनी राय पहले ही रख चुकी है ये राजपूत की अपनी राय है। मामले को वहीं, राजपूत ने कहा कि वे अपने बयान पर कायम हैं।

राजपूत ने कहा कि अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले लोग चाहे जो भी हों और चाहे जिस मुल्क के हों, उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए। अगर इस घटना को किसी मुल्क के इशारे पर अंजाम दिया गया है, तो उस मुल्क के अंदर घुस कर हमलावरों को मारा जाना चाहिए। पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले गद्दारों को देश से भगा देना चाहिए। ये हमारा देश है। 

राजपूत ने कहा कि मुसलमान कहते हैं कि वे इस मुल्क में पैदा हुए हैं। ये उनका देश है। हम उन्हें भगाने की बात नहीं करते हैं। हमारी सरकारें मक्का मदीना के लिए सब्सिडी देती हैं। हज यात्रा का हिंदू भी सम्मान करते हैं। मगर इनको भी सोचना होगा कि अगर हिंदू अपना हृदय बड़ा कर इनकेलिए सोचते हैं तो इनका भी फर्ज है कि राम का मंदिर बनने दें। वहीं पार्टी ने इस बयान से पल्ला झाड़ते हुए इसे विधायक की व्यक्तिगत सोच करार सिया है।  

 

Created On :   14 July 2017 8:07 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story