2047 तक सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा भारत- धर्मेन्द्र प्रधान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि सदी की अगली एक तिहाई अवधि में जब भारत अपनी आजादी के 100 साल पूरे कर रहा होगा, तब भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल भुगतान से लेकर टीकाकरण तक, हम जीवन के सभी क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी को अपनाने और सर्वश्रेष्ठ उत्पाद एवं सेवाएं तैयार करने में पहले से ही आगे हैं।
प्रधान ने यह बात यहां फ्यूचर स्किल्स फोरम में भारत के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकित छात्रों के लिए रोजगार कौशल पाठ्यक्रम के डिजिटल संस्करण का विमोचन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी के इस युग में जहां कार्यस्थल की प्रकृति तेजी से बदल रही है और जहां नई प्रौद्योगिकियां अब एक बहुत ही छोटे अभिजात वर्ग तक सीमित नहीं हैं, कौशल विकास हमारी जनसांख्यिकी की वास्तविक क्षमता को अनलॉक करने की कुंजी होगी।
केन्द्रीय मंत्री ने इस बात पर खुशी जताई कि उद्योग जगत के दिग्गज कुशल इकोसिस्टम को मजबूत करने साथ साथ भविष्य के लिए तैयार कार्यबल बनाने और समाज के बड़े लाभ कि लिए एआई, आईओटी जैसी नई तकनीकों का लाभ उठाने के तरीकों पर विचार करने के लिए एक साथ आए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने कमाई के साथ-साथ सीखने के अवसर पैदा किए हैं।
Created On :   11 April 2023 9:56 PM IST