इंद्राणी के कहने पर पर्सनल असिस्टेंट ने किए थे शीना के फर्जी हस्ताक्षर 

Indranis PA made fake signature on resignation of Sheena vora
इंद्राणी के कहने पर पर्सनल असिस्टेंट ने किए थे शीना के फर्जी हस्ताक्षर 
इंद्राणी के कहने पर पर्सनल असिस्टेंट ने किए थे शीना के फर्जी हस्ताक्षर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शीना वोरा हत्याकांड की गवाह व इंद्राणी मुखर्जी की निजी सहायक रही काजल शर्मा ने कहा है कि उसने इद्राणी के कहने पर शीना के कथित इस्तीफे के पत्र में जाली हस्ताक्षर किए थे। बुधवार को CBI कोर्ट में गवाही के दौरान शर्मा ने इस बात का खुलासा किया और इसे स्वीकार भी किया। शर्मा ने कहा कि मैंने इंद्राणी के निर्देश पर शीना के इस्तीफे पर जाली हस्ताक्षर किए थे। क्योंकि इंद्राणी ने मुझसे कहा था कि शीना अमेरिका में है और उसके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है। काजल शर्मा इंद्राणी के फर्म में 2002 से 2007 के बीच में कार्यरत थी। 2011 में शर्मा को इंद्राणी के निजी सचिव के रुप में नियुक्ति की गई। 

CBI को दिए बयान में कहा 
शर्मा ने CBI को दिए बयान में कहा है कि इंद्राणी ने मुझे शीना के हस्ताक्षर का कई बार अभ्यास करने के लिए कहा था ताकि मैं शीना की तरह उसकी हुबहू दस्तखत कर सकू। शीना के इस्तीफे पर हस्ताक्षर करने के बाद उसे मैंने मंजूरी के लिए इंद्राणी के पास भेजा। इसके बाद इसे कोरियर के जारी आगे की मंजूरी के लिए मुंबई मेट्रो के कार्यालय में भेजा गया था। शीना का त्यागपत्र उसकी हत्या के बाद भेजा गया था। शीना मुंबई मेट्रो सर्विस में काम करती थी। गौरतलब है कि शीना का अप्रैल 2012 में अपहरण किया गया था। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। CBI ने मामले की जांच के बाद कोर्ट में आरोपपत्र दायर किया गया है। 
 

Created On :   18 April 2018 3:05 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story