औद्योगिक संगठनों ने प्रस्तुत की 8 करोड़ की कार्ययोजना
डिजिटल डेस्क,कटनी। कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी (सीएसआर) फंड की मदद से गांवों की नई तस्वीर गढऩे की पहल कलेक्टर अवि प्रसाद ने की है। यूं तो पिछले कई वर्षों से सीएसआर फंड से जिले के विकास में समुचित कार्य किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार बड़े औद्योगिक संगठनों सहित अन्य उद्योगपतियों ने कलेक्टर की कार्ययोजना पर खुले दिल से इसमें भागीदारी सुनिश्चित की। पहली बार जिले में सीएसआर फंड के जरिए विकास के लिए करीब 8 करोड़ का बजट और विस्तृत कार्ययोजना सामने आई है।
कलेक्टर अवि प्रसाद के आह्वान और प्रेरणा से कुटेश्वर माइन्स गैरतलाई द्वारा कुल 415.50 लाख, एसीसी कैमोर द्वारा करीब 168 लाख, गुगालिया चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 35.75 लाख, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा 25 लाख, जेके व्हाइट ग्राम रूपोंध द्वारा 20 लाख, एवरेस्ट कैमोर द्वारा करीब 20 लाख के सीएसआर फंड के उपयोग की विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की गई है। इसके साथ ही वॉल प्लास्ट, कैल्ड्रीज इंडिया, ए अजय फूडस प्राइवेट लिमिटेड, शारदा वॉल वेयर सहित अन्य औद्योगिक संगठनों ने करीब 1 करोड़ के सीएसआर फंड के प्रस्ताव तैयार किए हैं। उल्लेखनीय है कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी की गत 24 मार्च को हुई बैठक में कलेक्टर ने सीएसआर फंड के उपयोग को लेकर विस्तृत कार्ययोजना के अभाव, बिना किसी विजन के बैठक में उपस्थित औद्योगिक संगठनों और गंभीर प्रयासों की कमी को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी। 4 सप्ताह का समय दिया गया था।
Created On :   27 April 2023 7:02 PM IST