उद्योगमंत्री सामंत ने कहा- निवेश के लिए 1 लाख 40 हजार करोड़ का करार

Industries Minister Samant said – 1 lakh 40 thousand crore agreement for investment
उद्योगमंत्री सामंत ने कहा- निवेश के लिए 1 लाख 40 हजार करोड़ का करार
महाराष्ट्र उद्योगमंत्री सामंत ने कहा- निवेश के लिए 1 लाख 40 हजार करोड़ का करार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन ने महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक विभिन्न कंपनियों के साथ 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपए का करार किया है। बुधवार को राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने दावोस से ऑनलाईन संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी है। सामंत ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दावोस में 30 घंटे तक थे। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में दावोस में दो दिनों 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश के लिए सामंजस्य करार हुआ है। इससे राज्य में एक लाख रोजगार पैदा हो सकेगा। 

सामंत ने बताया कि अमेरिका की बर्कशायर हाथवे कंपनी राज्य में 16 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। बोकारो इंडिया कंपनी राज्य में पांच हजार करोड़ रुपए की लागत की चार्जिंग स्टेशन लगाएगी। ग्रीनको सोलार और हाइड्रो परियोजना पर 12 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा। आईसीडी मेडिकल टेक्निकल कैपिटल 16 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। महिंद्रा इलेक्ट्रिकल्स ईवी क्षेत्र में 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह कंपनी नाशिक में परियोजना के विस्तार के लिए छह हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। सामंत ने बताया कि जर्मनी की विभिन्न कंपनियों ने राज्य में 300 करोड़ रुपए का निवेश का आश्वासन दिया है। राज्य में सेमी कंडक्टर की परियोजना भी लगाई जाएगी।

Created On :   18 Jan 2023 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story