- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- उद्योगाें को बिजली की कमी नहीं होने...
उद्योगाें को बिजली की कमी नहीं होने देगी सरकार : बावनकुले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ व मराठवाड़ा के उद्योगाें को आने वाले समय में बिजली उपलब्ध कराने के लिए विशेष नियोजन किया जा रहा है। उसी प्रकार नागपुर व 250 करोड़ रुपए की लागत से अमरावती विभाग के सभी केंद्रों को एक-दूसरे से जोड़ने वाला महत्वाकांक्षी ट्रांसमिशन रिंगमेन तैयार किया जा रहा है। यह जानकारी राज्य के ऊर्जामंत्री व जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने दी। वे उद्योग भवन स्थित विदर्भ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि, राज्य सरकार ने 210 करोड़ का विकास का ब्योरा मंजूर किया है।
अन्य सामाजिक उपक्रमों के लिए उद्योजकाें से सहयोग करने की अपील उन्होंने की। उन्होंने बताया कि, विदर्भ के मिहान प्रकल्प में बिजली की समस्या सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने विशेष पैकेज घोषित किया है। बावनकुले ने बताया कि, राज्य में बिजली वहन व पारेषण में किए गए सुधारों के कारण उत्तर प्रदेश में 23 हजार मेगावॉट तक सपोर्ट मिला है। सिंचाई के लिए आवश्यक तीन हजार मेगावॉट बिजली की मांग सौर ऊर्जा पर लाने का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।
कृषि पंप सौर ऊर्जा पर चलाने की योजना
2022 तक सभी कृषि पंप सौर ऊर्जा पर चलाने की योजना है। इसके लिए मुख्यमंत्री सोलर कृषि फीडर योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि, राज्य में शुरू की गई इस योजना को केंद्र सरकार देशभर में क्रियान्वित करेगी तथा विदर्भ व मराठवाड़ा के बंद उद्योगों को एमिनिटी योजना के तहत शुरू करने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा। जल्द ही इसके लिए योजना की घोषणा होगी। विदर्भ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी जलयुक्त शिवार योजना को डेढ़ करोड़ रुपए का पोकलैंड यंत्र दिए जाने के लिए उन्होंने उद्योजकाें का सत्कार किया। मंच पर वीआईए के अध्यक्ष अतुल पांडे, रमेश मंत्री, प्रवीण तापड़िया, एमआईए के अध्यक्ष कैप्टन रणधीर, प्रशांत माहेना, गिरधारी मंत्री, मिलिंद कनाटे आदि उपस्थित थे।
Created On :   8 April 2018 3:31 PM IST