राज्य में अब आसानी से लगा सकेंगे उद्योग

Industry will be able to put the industry more easily now
राज्य में अब आसानी से लगा सकेंगे उद्योग
राज्य में अब आसानी से लगा सकेंगे उद्योग

डिजिटल डेस्क,मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की वैश्विक सूची में अपनी स्थिति सुधारने के लिए मंजूरी की प्रक्रिया में बदलाव किया है। राज्य में उद्योग-धंधे लगाने के लिए 48 की जगह अब सिर्फ 7 मंजूरियों की ही जरूरत होगी। उम्मीद है कि भारत 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' के मामले में प्रथम 50 देशों की सूची में शामिल होगा। पिछली रेटिंग में भारत 190 देशों में 130वें पायदान पर था। 

उद्योग विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हमने प्रक्रिया को 48 से घटाकर 7 मंजूरियों तक सीमित कर दिया है। प्रक्रिया में निर्माण के लिए लगने वाला वक्त, बिजली कनेक्शन, संपत्ति का रजिस्ट्रेशन और काम की गुणवत्ता अहम होती है। बिजली कनेक्शन की मंजूरी अब 5 दिन में मिल सकेगी। फिलहाल कोरिया में यह अवधि सिर्फ 3 दिन है। संपत्ति का रजिस्ट्रेशन अब 22 दिन में कराया जा सकता है, जिसके लिए पहले 45 दिन लगते थे। सभी प्रकार की मंजूरियों पर कुल 51,800 रुपए लगते थे, लेकिन अब सिर्फ 30,405 रुपए ही खर्च होंगे।

Created On :   12 July 2017 9:58 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story