नियमों का पालन नहीं होने से बढ़ रहा संक्रमण, 4028 नए पॉजिटिव, 6 की मौत

Infections increasing due to non-compliance of rules, 4028 new positives, 6 deaths
नियमों का पालन नहीं होने से बढ़ रहा संक्रमण, 4028 नए पॉजिटिव, 6 की मौत
नागपुर नियमों का पालन नहीं होने से बढ़ रहा संक्रमण, 4028 नए पॉजिटिव, 6 की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिबंधक नियमाें का पालन नहीं किये जाने से संक्रमण तेजी से बढ़ने का दावा प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। मंगलवार को 11377 सैंपलों की जांच की गई। इनमें शहर के 8649 और ग्रामीण के 2728 सैंपल का समावेश है। इनमें से 4028 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव में शहर के 2956, ग्रामीण के 972 और जिले के बाहर के 100 शामिल हैं। अब तक मिले कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 543064 हो चुकी है। मंगलवार को कुल 2519 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें शहर के 1916, ग्रामीण के 393 व जिले के बाहर के 210 शामिल हैं। अब तक कुल 503719 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 29152 हो चुकी हैं। एक्टिव मरीजों में शहर के 22146, ग्रामीण के 6669 और जिले के बाहर के 337 शामिल हैं। कोरोना रिकवरी दर 92.76 फीसदी हो चुकी है। मंगलवार को जिले में कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 5 शहर के व 1 ग्रामीण का है।

अब तक कुल 10183 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें शहर के 5940, ग्रामीण के 2608 व जिले के बाहर के 1635 मृतक हैं। इस दिन एम्स में 1627, मेडिकल में 1971, मेयो में 1900, नीरी में 412, निजी लैब में 3310 और एंटीजन पद्धति से 2157 सैंपलों की जांच की गई। एक्टिव मरीजों में से 23887 गृह विलगीकरण, मेडिकल में 112, मेयो में 61, एम्स में 62 व अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती हैं।

Created On :   25 Jan 2022 11:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story