तेज हथियार मारकर किया घायल, अपराध दर्ज

Injured by sharp weapon, crime registered
तेज हथियार मारकर किया घायल, अपराध दर्ज
खामगांव तेज हथियार मारकर किया घायल, अपराध दर्ज

डिजिटल  डेस्क, खामगांव | मामूली बात को लेकर विवाद करते एक युवक को तेज हथियार से मारकर घायल करने की घटना 8 जनवरी को शाम के समय तहसील के ग्राम अंबोडा में घटी। मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवानंद मधुकर निकालजे उम्र 25 निवासी अंबोडा ने जलंब पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि मामूली बात को लेकर विवाद करते हुए उसी गांव में रहने वाले गोपाल दगडू रणशिंगे ने कोयता मारकर घायल किया। उसी तरह कुऱ्हाड के डंडे से मारपीट की। 

Created On :   11 Jan 2023 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story