- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- थाना पहुंची मासूम, बोली पिता नहीं...
थाना पहुंची मासूम, बोली पिता नहीं देते ध्यान
डिजिटल डेस्क सिवनी । मंगलीपेठ क्षेत्र में रहने वाली एक 10 साल की मासूम बालिका गुरूवार की शाम महिला थाना पहुंच गई। अकेली बालिका को देखकर थाना प्रभारी प्रदीप वाल्मीकि ने जब उससे बात की तो सामने आया कि उसका पिता बालिका की देखरेख में लापरवाही बरत रहा है। उसकी पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान नहीं देता, ठीक से खाने-पीने नहीं दिया जाता। खेलने नहीं दिया जाता। बच्ची की मां भी उसके पिता से परेशान होकर बचपन में ही छोड़कर चली गई थी। दादी ने पाला पोसा लेकिन वह भी कुछ समय पहले चल बसीं। थाना प्रभारी वाल्मीकि ने बताया कि बालिका के उचित बाल संरक्षण के लिए तत्काल प्रयास किए गए। बाल कल्याण समिति के सदस्यों को बुलाकर प्राथमिक तौर पर उसे वन स्टेप सेंटर भिजवाया गया, जहां शुक्रवार को उसकी बेहतर काउंसिलिंग कर जबलपुर स्थित बाल संरक्षण गृह भिजवाया जाएगा। वाल्मीकि ने बताया कि मासूम बच्ची ने बताया कि वह बड़ी होकर पुलिस बनना चाहती है।
Created On :   17 Sept 2021 3:04 PM IST