- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कार चालक की लापरवाही से मासूम छात्र...
कार चालक की लापरवाही से मासूम छात्र घायल, सिर में लगे 32 टांके
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक कार चालक की लापरवाही के चलते साइकिल पर सवार होकर ट्यूशन से घर जा रहे छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके सिर में 32 टांके लगे हैं। वाडी पुलिस ने तेज रफ्तार से कार चलाने वाले आरोपी चालक कृष्णा गोरे के खिलाफ मामला दर्ज किया। छात्र का नाम महेश देशमुख है। 8 वर्षीय छात्र महेश का उपचार वाड़ी के एक निजी अस्पताल में शुरू है। घटना महादेवनगर लावा रोड पर सोमवार को शाम 4 से 5 बजे के दरमियान हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार महादेव नगर निवासी हरिदास देशमुख का पुत्र महेश देशमुख सोमवार को ट्यूशन से साइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था। इस दौरान उसकी साइकिल कार की चपेट में आ गई, जिसके कारण वह गंभीर जख्मी हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो महादेव नगर लावा निवासी आरोपी कृष्णा देवराव गोरे (35) सोमवार को कार एमएच-31, सीबी- 9400 लेकर आ रहा था। वह कार काफी तेज रफ्तार से चला रहा था। इससे उसका अचानक नियंत्रण छूट जाने पर महेश की साइकिल को चपेट में ले लिया। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही हरिदास देशमुख अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके बेटे के सिर में 32 टांके लगे हैं। कार चालक की लापरवाही के कारण उक्त हादसा होने की चर्चा परिसर में हो रही है। वाड़ी थाने में मंगलवार को घटना की शिकायत किए जाने पर पुलिस ने कार चालक कृष्णा गोरे के खिलाफ धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज किया। वाड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्रक से युवक को रौंदने वाला चालक कल तक पीसीआर पर
उधर कामठी-नागपुर रोड के खैरी फाटे के पास 13 फरवरी की रात को ट्रक चालक ने कामठी के एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था। घायल की उपचार के दौरान मेयो अस्पताल में मौत हो गई थी। तब से पुलिस आरोपी ट्रक चालक की छानबीन में जुटी थी। सोमवार को कामठी पुलिस ने आराेपी ट्रक चालक को मध्यप्रदेश के कटनी से गिरफ्तार कर उसे कामठी लाई और फिर मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश करके 20 फरवरी तक का पीसीआर प्राप्त किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुवार 13 फरवरी की रात को कामठी-नागपुर रोड स्थित साईंनाथ ढाबे पर आरीफ अंसारी हबीबुल रहमान अंसारी (40) डा. शेख बुनकर कालोनी, कामठी निवासी खाना खाने गए थे। खाना खाने के बाद उनका किसी ट्रक चालक के साथ विवाद हो गया था। विवाद के बाद ट्रक चालक कामठी की ओर निकला और उसके पीछे-पीछे आरीफ अंसारी भी निकले। थोड़ी दूर जाने के बाद खैरी फाटा के समीप संजीवनी लॉन के सामने आगे चल रहे आरीफ की मोटरसाइकिल को ट्रक ने टक्कर मार दी और आरीफ के दोनों पैर ट्रक की चपेट में आ गए थे। आरीफ को तुरंत मेयो अस्पताल पहंुचाया गया था, जहां शुक्रवार की तड़के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमएपी-20, एचबी-6165 के चालक के खिलाफ धारा 279, 304 के तहत मामला दर्ज किया था। छानबीन के दौरान पता चला कि, ट्रक मध्यप्रदेश के कटनी का है। ट्रक मालिक से संपर्क करने पर ट्रक मालिक ने ट्रक चालक नरेश अकाली यादव (45) रमसरा निवासी को कटनी पुलिस के हवाले कर कामठी पुलिस को सूचित किया। कामठी के जूना पुलिस थाने के स्टॉप ने कटनी से आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर सोमवार की रात को कामठी लाया। इसके बाद उसे मंगलवार को न्यायालय में पेश कर 2 दिन याने 20 फरवरी तक का पीसीआर प्राप्त किया है।
पिघला लोहा गिरने से मजदूर मृत, शारदा कंपनी का मामला
वहीं कामठी रोड स्थित ऑटोमोटिव चौक में 29 नवंबर 2019 को भीषण हादसा हुआ था। काम के दौरान शारदा कंपनी में पिघला लोहा गिरने से मजदूर धुलीचंद टेंभरे (55) गंभीर रूप से झुलस गया था। उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया था। लगभग ढाई महीने से धुलीचंद अस्पताल में मौत से संघर्ष कर रहा था। अंतत: सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया है। हादसा लापरवाही बरतने के कारण होना माना जा रहा है। यशोधरा नगर थाने में प्रकरण को आकस्मिक मृत्यु के तौर पर दर्ज किया गया है। जांच जारी है।
बेहोशी की हालत में मिले व्यक्ति की मौत
उधर मानकापुर थानांतर्गत रॉय उद्योग की इमारत में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पाया गया, जिसे मेयो अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मृत्यु के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन घटना को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। प्रकरण को आकस्मिक मृत्यु के तौर पर दर्ज किया गया है। मृतक विद्याधर वासुदेव सवाई (55) नरेंद्र नगर स्थित म्हाड़ा कालोनी निवासी था। मानकापुर थाना क्षेत्र में श्याम लॉन के बाजू में रॉय उद्योग नामक इमारत है, जिसमें सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे के दौरान विद्याधर बेहोशी की हालत में पाया गया। उसे मेयो अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के पूर्व ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिल का दौरा पड़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जांच जारी है।
Created On :   19 Feb 2020 3:36 PM IST