पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा जिला जेल पन्ना का किया गया निरीक्षण

Inspection of District Jail Panna by Superintendent of Police Panna
पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा जिला जेल पन्ना का किया गया निरीक्षण
पन्ना पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा जिला जेल पन्ना का किया गया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। दिनांक 14 अगस्त 2022 को अपराह्न के समय पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के द्वारा जिला कारागार पन्ना का आकस्मिक भ्रमण किया और ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहरियों से संवाद कर अनेक प्रश्न पूछे। इसके पश्चात विधिवत आगंतुक रजिस्टर में अपना नाम पद पता एवं समय लिखने परिचय पत्र दिखाकर जेल में प्रवेश किया। पुलिस अधीक्षक ने इस निरीक्षण के दौरान अंडर ट्रायल प्रिजनर्स सजायाफता बंदियों महिला बंदियों से जेल कर्मचारियों की उपस्तिथि में चर्चा की और उनके द्वारा की जाने वाली दैनिक गतिविधियों मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता वीडियो कान्फ्र्रेंसिंग से होने वाली पेशियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।जिला जेल में बने रसोई घर, जेल अस्पताल, जेल विद्यालय, ऑडिटोरियम, आइसोलेशन सैल आदि को भी बारीकी से निरीक्षण किया गया। जिला जेल की सुरक्षा के दृष्टिकोण से  जेल की दीवारों जेल में लगे सीसीव्हीवी कैमरे, ई- प्रिसन सॉफ्टवेयर, आईसीजेएस, सॉफ्टवेयर बंदियों से मिलने आने वाले व्यक्तियों की व्यवस्थाए जेल में पानी, शौचालय, अग्निशमन की व्यवस्था आदि का भी जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना से कुछ बंदियों ने अपनी समस्याएं भी बताई जिनके संबंध में उन्होंने नियमनुसार मदद करने का आवश्सन भी दिया। आजादी के अमृत महोत्सव और घर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय ध्वज भेंट करने और मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की सुभकामनाए प्रेषित कर पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा सभी का मनोबल भी बढ़ाया गया।

Created On :   15 Aug 2022 6:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story