फर्नीचर का भुगतान मिलने की बजाय खाते से निकल गए साढ़े तीन लाख

Instead of getting the payment of furniture, three and a half lakhs were withdrawn from the account
फर्नीचर का भुगतान मिलने की बजाय खाते से निकल गए साढ़े तीन लाख
ऑनलाइन फ्राड फर्नीचर का भुगतान मिलने की बजाय खाते से निकल गए साढ़े तीन लाख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 26 वर्षीय एक युवती ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गई। एक व्यक्ति ने उसके खाते से 3.77 लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना तब सामने आई जब महिला ने मंगलवार को मलाड थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता एसआरए की इमारत में रहती है और एक पेट्रोलियम कंपनी में कार्यकारी सहायक है। हाल में उसे उसके सीनियर ने उसे कॉल कर कहा कि वह एक ऑनलाइन मंच पर 21 हजार में फर्नीचर बेचना चाहता है। महिला ने सामान बेचने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करवाया। 

शीघ्र ही, एक साइबर ठग ने उससे संपर्क किया और फर्नीचर खरीदने में रुचि दिखाई। महिला को भुगतान करने के नाम पर, आरोपी ने उसके बैंक खातों का विवरण लिया और खाते से 3.77 लाख रुपये निकाल लिए। इसके बाद पीड़िता ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।  

Created On :   8 July 2022 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story