लंबित अपराधों पर जताई नाराजगी, थाना प्रभारी और विवेचकों को दी जांच में तेजी लाने की हिदायत

Instructed the station in-charge and the investigators to expedite the investigation
लंबित अपराधों पर जताई नाराजगी, थाना प्रभारी और विवेचकों को दी जांच में तेजी लाने की हिदायत
सतना लंबित अपराधों पर जताई नाराजगी, थाना प्रभारी और विवेचकों को दी जांच में तेजी लाने की हिदायत

डिजिटल डेस्क,सतना। पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने सोमवार दोपहर को सभापुर में मर्ग और अपराधों की समीक्षा कर लंबित मामलों की बढ़ती संख्या में पर नाराजगी जताते हुए टीआई एसपीएस चंदेल को सक्रिय होने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विवेचक से रू-ब-रू होकर जांच में आ रही समस्याओं को समझें और दूर करें, ताकि जल्द से जल्द चालान कोर्ट में पेश किए जा सकें। पुराने प्रकरणों में अब और देरी नहीं होनी चाहिए। इससे पूर्व एसपी ने धारकुंडी थाने जाकर मर्ग, अपराध समेत सभी मामलों की समीक्षा कर संतोषजनक प्रगति पर थाना प्रभारी आशीष धुर्वे की पीठ थपथपाई।

आश्रम में भीड़ प्रबंधन के दिए निर्देश

पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने धारकुंडी आश्रम का भ्रमण कर आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों पर बड़ी संख्या में भक्तों के आगमन पर साधु-संतों से चर्चा की। इस मौके पर एसपी ने भीड़ के प्रबंधन और नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही भीड़भाड़ के समय आश्रम की तरफ आने और जाने के लिए एक ही रास्ता उपलब्ध होने पर चिंता जताते हुए ठोस एवं वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की बात कही। उन्होंने थाना प्रभारी को भी इस दिशा में सभी संभव प्रयास करने की हिदायत दी है।
 

Created On :   13 Sept 2022 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story