अस्पतालों में फिर लौटा मास्क, डॉक्टर-मरीजों के साथ परिजन को इस्तेमाल के निर्देश
डिजिटल डेस्क, मुंबई. कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। इस बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को दिशा-निर्देश जारी करने के साथ-साथ आम लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी की है। इसी को देखते हुए मुंबई के सरकारी व निजी अस्पतालों में डॉक्टर सहित मरीज व उनके परिजनों को अस्पतालों में मास्क पहनने के लिए जोर दिया जा रहा है। बता दें कि बीते वर्ष फरवरी में कोरोना की तीसरी लहर नियंत्रित होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी। हालांकि एक बार फिर से कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार को अकेले राज्य में कोरोना के 694 नए मरीज मिले हैं, जिसमें मुंबई के 192 मरीज शामिल हैं जो पिछले 6 महीनों में सबसे ज्यादा है। मामले बढ़ने के बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को एक बैठक ली थी। इस बैठक के दौरान कोरोना के मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के साथ ही दिशा-निर्देश भी जारी किए गए। जिसमें टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा मरीजों के नमूने की जीनोम सिक्वेंसिंग करने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही अस्पतालों में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों, परिजनों व डॉक्टरों से मास्क का इस्तेमाल करने का आह्वान भी किया गया था। इसी आह्वान को देखते हुए सरकारी व निजी अस्पतालों में मास्क के लिए सख्ती की जा रही है। मनपा के प्रमुख अस्पतालों में से एक केईएम अस्पताल ने डॉक्टरों, मरीजों और उनके रिश्तेदारों के लिए परिसर में मास्क वापस लाने की पहल की है। अस्पताल की डीन डॉ. संगीता रावत ने कहा कि एक बार फिर मामले बढ़ रहे हैं, हमें सावधानी बरतनी होगी, इसलिए हमने एहतियातन कदम उठाते हुए अस्पताल परिसर में डॉक्टर हों या मरीजों के रिश्तेदार सभी के लिए मास्क पहनने की सख्ती की जा रही है। इसके अलावा अब प्रत्येक रोगी को सर्जरी से पहले कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि यह निर्णय डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, रोगियों और उनके रिश्तेदारों की सुरक्षा के लिए लिया गया है। अस्पताल के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि तीसरी लहर में अस्पताल के बहुत सारे डॉक्टर वायरस से संक्रमित हो गए थे।
मनपा के अलावा निजी अस्पतालों ने भी मास्क के लिए कदम बढ़ाया है। बॉम्बे अस्पताल के डॉ. गौतम भंसाली ने बताया कि उन्होंने ने भी अपने अस्पताल में मरीज व डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कदम बढाए हैं। सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों को अस्पताल में मास्क पहनने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मरीजों के साथ यहां के डॉक्टरों को भी एहतियातन के लिए अस्पताल परिसर में मास्क पहनने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही हिंदुजा अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में आनेवाले मरीजों व उनके रिश्तेदारों को बिना मास्क के अस्पताल में प्रवेश नहीं दिया जाता है। यही हाल हीरानंदानी अस्पताल का है। यहां भी अपने डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ सहित मरीज व रिश्तेदारों को मास्क पहनने की सख्ती की है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यह कदम बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए उठाया गया है।
Created On :   31 March 2023 4:56 PM IST