- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मरीज की मौत के बाद - ओरोफर एफसीएम...
मरीज की मौत के बाद - ओरोफर एफसीएम इंजेक्शन के खास बैच का इस्तेमाल न करने के निर्देश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सैफी अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद राज्य के अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) ने देशभर के ड्रग कंट्रोलर एथॉरिटी को ओरोफर एफसीएम (फेरिक कार्बोक्सीमेल्टोज) इंजेक्शन का खास बैच इस्तेमाल न करने को कहा है। एफडीए के पुणे विभाग के संयुक्त आयुक्त (औषधि) एसबी पाटील ने ईमेल के जरिए जो जानकारी अधिकारियों को दी है उसके मुताबिकओरोफर एफसीएम 500 एमजी/10एमएल बैच नंबर ईएलएफ8बीबी2001 जिसकी उत्पादन तिथि मई 2022 और एक्सपायरी डेट 04/2025 है इसका इस्तेमाल न किया जाए। एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने इस इंजेक्शन का अपने ठाणे जिले के बोइसर इलाके की तारापुर एमआईडीसी में स्थित कंपनी में उत्पादन किया है। पाटील के मुताबिक आशंका है कि दवा के रिएक्शन के चलते मुंबई के चर्नी रोड इलाके में स्थित सैफी अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई है। इसलिए अपने अपने इलाके में इस दवा का इस्तेमाल रोक दें और बाजार में भेजी गई खेप वापस मंगा लें। अपील की गई है कि इस काम को जल्द से जल्द किया जाए। बता दें कि यह इंजेक्शन लौह तत्वों की कमी से होने वाली अनीमिया के इलाज लिए इस्तेमाल होता है। घटना के बाद मुंबई एफडीए ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वितरकों से इंजेक्शन के नमूने इकठ्ठा कर उन्हें जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं कंपनी का दावा है कि उसके उत्पादों के नाम पर जाली दवाएं भी बाजार में बेंची जा रही है।
Created On :   23 Nov 2022 10:02 PM IST