बिरसी के प्रकल्पग्रस्तों की समस्याएं शीघ्र हल करें

Instructions of MP Medhe - solve the problems of the project victims of Birsi soon
बिरसी के प्रकल्पग्रस्तों की समस्याएं शीघ्र हल करें
सांसद मेंढे के निर्देश बिरसी के प्रकल्पग्रस्तों की समस्याएं शीघ्र हल करें

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले के बिरसी विमानतल अंतर्गत लोगों के पुनर्वास की समस्या आगामी माह में हल होने की उम्मीद है।  पुनर्वसन के मुद्दे को लेकर सांसद सुनील मेंढे ने विमानतल के प्रमुख अधिकारियों के साथ सोमवार 28 मार्च को बैठक लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। ज्ञात हो कि बिरसी विमानतल परिसर के 106 परिवारों के पुनर्वसन की समस्या निर्माण हो गई थी। इस संबंध में  ग्रामीणों ने आंदोलन की भूमिका भी अपनाई। इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने को लेकर सांसद मेंढे ने विमानतल प्राधिकरण के अधिकारी व अन्य प्रमुख अधिकारियों की बैठक ली। इस समय उपजिलाधिकारी राजेश खवले, निवासी जिलाधिकारी जयराम देशपांडे, सुभाष चौधरी, जिला भूमि अभिलेख अधिकारी रोहिणी सागरे, तहसीलदार धनंजय देशमुख, अपर तहसीलदार अनिल खड़तकर, विमानपतन डीएपीडी गोस्वामी, उपविभागीय अधिकारी पर्वणी पाटील, उपविभागीय अधिकारी तिरोड़ा पूजा गायकवाड़, पुलिस निरीक्षक बंसोड़, बोरसे, दर्भड़े, रेलवे अधिकारी मुकेश सिंह, गोस्वामी, संजय कुलकर्णी, गजेंद्र फुंडे, गोल्डी गावंडे, बिरसी के उपसरपंच हेमराज तावाड़े, सुरेंद्र तावाड़े आदि उपस्थित थे। 

बैठक में सांसद मेंढे ने पुनर्वसन की जगह का मापन कर जल्द प्लॉटिंग कर वह जगह प्रकल्पग्रस्तों को दिए जाने के निर्देश दिए।  इस जगह का माप कर प्रमाणपत्र दिए जाने के बाद नगर रचनाकार विभाग की ओर से तत्काल निर्माणकार्य को अनुमति देने के निर्देश उन्होंने दिए। 15 दिन में यह प्रक्रिया पूर्ण कर आगामी एक माह की अवधि में प्रत्यक्ष मकानों के निर्माण की शुरुआत होगी। इस दृष्टि से काम की गति बढ़ाने के निर्देश सांसद ने दिए। पुनर्वसन को लेकर हुई इस बैठक से 106 परिवारों में आशा जाग गई है कि अब उन्हें जल्द ही प्लाट मिल जाएगा और मकान का निर्माण कर सकेंगे।  

Created On :   29 March 2022 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story