मतदाताओं के आधार नंबर संग्रहण के संबंध में निर्देश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने सभी एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा सभी तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं के आधार नंबर संग्रहण के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि मतदाता सूची में पहले से दर्ज मतदाताओं के आधार नंबर का संग्रहण प्रारूप 6 ख के माध्यम से किया जाना है लेकिन पूर्व में निर्देश के बावजूद भी मतदाताओं के आधार नंबरों का बहुत धीमी गति से संग्रहण किया जा रहा है। जिससे जिले की रैंकिंग भी प्रभावित हो रही है। इसलिए कार्य में प्रगति लाएं और बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर द्वारा किए जा रहे आधार संग्रहण की नियमित मॉनीटरिंग करना सुनिश्चित करें। अब तक पन्ना जिले के ०3 विधानसभा में दर्ज कुल 7 लाख 38 हजार 341 मतदाताओं के आधार संग्रहण के विरूद्ध 1 लाख 63 हजार 86 मतदाताओं का आधार संग्रहण पूर्ण किया गया है। इसलिए शेष ०5 लाख 75 हजार 255 मतदाताओं के आधार संग्रहण के लिए बीएलओ के माध्यम से अथवा पोर्टल के जरिए आधार नंबर फीड करवाने का प्रचार-प्रसार कर प्रगति बढाने के लिए निर्देशित किया गया है।
Created On :   23 Aug 2022 6:20 PM IST