पॉलिसी लेने पर लोन देने की बात कहकर मुकर गईं बीमा कंपनियां

Insurance companies retracted by saying to give loan on taking policy
पॉलिसी लेने पर लोन देने की बात कहकर मुकर गईं बीमा कंपनियां
झांसा देकर बेची पॉलिसी पॉलिसी लेने पर लोन देने की बात कहकर मुकर गईं बीमा कंपनियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर. बीमा कंपनियां बीमाधारकों के भरोसे का गलत फायदा उठा रही हैं। अगर कोई ग्राहक पॉलिसी खरीदने के लिए कंपनी में पूछताछ करता है, तो उसे तरह-तरह के सब्जबाग दिखाकर बीमा कंपनियां उसे पॉलिसी थमा देती हैं। जब ग्राहक अपनी शर्तों के बारे में पूछता है, तो कंपनी द्वारा आधी-अधूरी जानकारी देकर झांसा दिया जाता है। श्रीकांत ठवकर के साथ ऐसा होने का मामला सामने आया है। उन्हें कंपनी ने लोन देने की बात कही थी, लेकिन जरूरत पर कंपनी ने लोन नहीं दिया।  ऐसा एक कंपनी ने नहीं, बल्कि दो कंपनियों ने किया है। पहले उन्होंने भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस से ओर दूसरी पॉलिसी रिलांयस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस से ली थी।

पॉलिसी रेगुलर करने के लिए आता है कॉल

श्रीकांत ठवकर ने बताया कि उनके पास कॉल आया, जिसमें कंपनी ने पॉलिसी के बदले लोन सुविधा की बात कही। मैंने सोचा कि पॉलिसी भी हो जाएगी और लोन भी मिल जाएगा, इसलिए ऑनलाइन पॉलिसी खरीद ली। 29 अप्रैल 2020 को भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस से पॉलिसी खरीदी, जिसका पॉलिसी नंबर 502-4027852 है। पॉलिसी के लिए लगभग 30 हजार रुपए प्रीमियम भरा। दूसरी पॉलिसी रिलांयस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस से 19 मई 2020 को खरीदी, जिसका पॉलिसी नंबर 53713596 है। इस पॉलिसी के लिए लगभग 15 हजार प्रीमियम भरा। दोनों पॉलिसी लेने के बाद, जब दोनों कंपनियों को लोन के लिए कॉल किया, तो कंपनियों का कहना था कि लोन नहीं दिया  जा सकता है, जबकि उन्होंने पॉलिसी मिलने के 15 दिन बाद ही लोन देने की बात कही थी। उसके बाद मैंने दोनों पॉलिसी का प्रीमियम भरना बंद कर दिया। मुझे 35 हजार रुपए का नुकसान हो गया।

उचित मंच तक बात

इस नंबर पर बीमा से संबंधित समस्याएं बताएं : इस तरह की समस्या यदि आपके साथ भी है, तो आप  दैनिक भास्कर नागपुर के मोबाइल नंबर  9422165556  पर बात करके प्रमाण सहित अपनी समस्या रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में आपकी आवाज को भास्कर द्वारा खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। 

Created On :   31 July 2022 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story