- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- खुफिया एजेंसियों का अलर्ट : मुंबई...
खुफिया एजेंसियों का अलर्ट : मुंबई में आतंकी हमले का खतरा -पैराग्लाइडिंग और ड्रोनउड़ाने पर पाबंदी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। त्यौहारों के दौरान देश की आर्थिक राजधानी पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। केंद्रीय एजेंसियों से मिली खुफिया जानकारी के बाद महानगर में ड्रोन या रिमोट से उड़ाए जाने वाली मशीनों पर एक महीने की पाबंदी लगा दी गई है। आशंका है कि अतिविशिष्ट लोगों पर हमले के लिए पैराग्लाइर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है, इसलिए पैराग्लाइडिंग पर भी पाबंदी लगा दी गई है। पुलिस के मुताबिक महानगर में आतंकी हमले का खतरा है इसलिए यह कदम उठाया गया है।
पुलिस उपायुक्त (अभियान) चैतन्य एस ने मंगलवार को इससे जुड़ा आदेश जारी किया। जिसके मुताबिक मुंबई में 30 अक्टूबर से 28 नवंबर तक ड्रोन, रिमोट से उड़ने वाले हल्के एयरक्राफ्ट, हवाई मिसाइल पर पाबंदी लगा दी गई है। सिर्फ पुलिस को निगरानी के लिए ड्रोन उड़ाने की इजाजत दी गई है। दीपावली के मौकों पर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए मॉल और बाजारों में जाते हैं। खुफिया जानकारी के मुताबिक आतंकी ड्रोन के जरिए भीड़भाड़ वाली जगहों को निशाना बना सकते हैं। डीसीपी चैतन्य ने बताया कि यह सामान्य प्रक्रिया है। महानगर में पहले ही धारा 144 लागू है। यह आदेश भी उसी का हिस्सा है। सिर्फ एहतियातन यह कदम उठाया गया है, इसलिए आम लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है।
Created On :   27 Oct 2020 8:31 PM IST