विदर्भ के जिलों में रुक-रुककर हल्की बारिश, बांधों से छोड़ा जा रहा पानी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। विदर्भ के जिलों में अब रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है, लेकिन लगातार बारिश के कारण बांधों का जलस्तर बढ़ गया है, जिसे नियंत्रित करने के लिए बांधों के गेट खोल कर पानी छोड़ा जा रहा है। इस बीच अनेक गांवों में पानी घुस गया। वहीं सैकड़ों हेक्टेयर क्षेत्र की फसल पानी में डूब गई।
अमरावती में अपर वर्धा बांध के 13 गेट खोले गए। वहीं बारिश के कारण वरुड तहसील के पुसला नाका परिसर में पानी घुस गया था। भातकुली तहसील में मूसलाधार बारिश के कारण टाकरखेड़ा संभू ग्राम में पानी घुस गया।
वर्धा जिले में सोमवार की रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है।
हिंगणघाट तहसील में यशोदा नदी में बाढ़ आने से आलमडोह-अल्लीपुर रास्ता, वर्धा-रालेगांव मार्ग, हिंगणघाट का चानकी मार्ग बंद कर दिया गया।
यवतमाल जिले के बेंबला बांध के लगातार बारिश के कारण 10 गेट खोल दिए गए। वहीं अडाण बांध के 5 दरवाजे खोले गए हैं।
चंद्रपुर जिले में निरंतर बारिश का दौर शुरू है। मंगलवार को अचानक खामोना गांव समीप नाले का जलस्तर बढ़ने के कारण राजुरा - गड़चांदुर- कोरपना मार्ग का यातायात दो घंटे ठप रहा। वहीं कोरपना तहसील में नाला ओवरफ्लो होने के कारण सैकड़ों हेक्टेयर क्षेत्र की फसल पानी में डूब गई।
गड़चिरोली जिले के कुछ स्थानों पर रुक-रुककर रिमझिम बारिश होती रही।
गोंदिया जिले में रुक-रुककर बारिश होती रही।
भंडारा में रिमझिम बारिश जारी है। इस दौरान गोसीखुर्द बांध के सभी गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है
वर्धा में सोमवार की रात हुई बारिश मंगलवार को रुक रुककर हो रही
Created On :   26 July 2022 9:51 PM IST